ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए बनी शॉर्ट मूवी ‘सीता राम चड्ढा’ की टीम मीडिया से रूबरू हुई

पिता-सुपुत्री के प्यार व इमोशनल भरे संबंधों को दर्शाती इस फिल्म की टीम ने पोस्टर लांच किया

‘फेमस प्रोडक्शन’ के संस्थापक राजीव इलवाधी के अनुसार इस फिल्म के लेखक व निर्माता जसविन्दर सिंह, डायरेक्टर राजीव मरवाहा एवं कलाकारों की कड़ी मेहनत से यह फिल्म दर्शकों को खूब पंसद आएगी

नई दिल्ली। ‘बिग कैप म्यूजिक एंड फिल्म्स’ के बैनर तले बनी शॉर्ट मूवी ‘सीता राम चड्ढा’ को  ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया। इस शॉर्ट फिल्म को लेकर फिल्म की यूनिट ने एक प्रेस कॉॉफ्रेंस का आयोजन करोल बाग के एक रेस्तरा WYLD में रखा, जहाँ फिल्म के प्रोड्यूसर व लेखक स. जसविंदर सिंह, डायरेक्टर श्री राहुल मरवाहा और कलाकारों ने मीडिया से खास बातचीत की और इस फिल्म के बनने के अनुभव को मीडिया के साथ सांझा किया।
पिता और पुत्री के मधुर संबंधों पर बनी यह फिल्म बहुत ही हार्ट टच मूवी है, जिसे फिल्म के प्रोड्यूसर और लेखक स. जसविंदर सिंह जी ने बखूबी दिखाने का काम किया है। इस फिल्म के जो निर्देशक श्री राहुल मारवाह ने बहुत ही अच्छा डायरेक्शन दिया है, साथ ही सब कलाकारों ने जिस जज्बे के साथ से इस फिल्म में काम किया है, वह फिल्म की स्क्रिप्ट को अवश्य सफलता दिलाइगी।
 इस पूरी प्रेस वार्ता को ‘फेमस प्रोडक्शन’ के संस्थापक श्री राजीव इलवाधी जी ने आर्गेनाइज किया और मीडिया का विशेष रूप से धन्यवाद किया। श्री राजीव राजीव इलवाधी के अनुसार इस फिल्म के लेखक व निर्माता स. जसविन्दर सिंह, डायरेक्टर श्री राहुल मारवाह एवं कलाकारों की कड़ी मेहनत से यह फिल्म दर्शकों को खूब पंसद आएगी। वहीं स. जसविन्दर सिंह की सुपुत्री ईमान दीप कौर ने कहा कि उनके पिता ने इस फिल्म पर बड़ी मेहनत से काम किया है, इसलिए यकीनन यह फिल्म दर्शकों के दिलों को छू जाएगी और फिल्म में जिस तरह से एक बेटी और पिता के प्यार व इमोशनल सहित जज्बातों को दिखाया है, उसे देखकर हर कोई फिल्म की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएगा। प्रेस कान्फ्रेंस के मौके पर फिल्म, मॉडल व सामाजिक क्षेत्र की अनेक जानी-मानी हस्तियाँ उपस्थित रहीं, सभी ने पिता-सुपुत्री पर बनी इस फिल्म पर अपनी राय व्यक्त करते हुए इस फिल्म को एक बेहतरीन फिल्म बताया।
रिपोर्ट - सुनित नरूला 

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

दिल्ली में मतदान के दिन सदर बाजार की सभी मार्केट रहेगी बंद -फेडरेशन, मतदान करके आये खरीदारों को डिस्काउंट देने की अपील

"सरदार विवेक सिंह कोचर" की आत्मा की शांति के लिए किया गया पाठ-भोग और अंतिम अरदास का आयोजन

व्यापारियों ने ली यमुना सफाई अभियान में शामिल होने की शपथ , यमुना भिक्षाटन महायज्ञ संपन्न

डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने मुरादाबाद जेल में बंदियों व परिजनों के उत्पीडन पर कार्यवाही की माँग की, कार्यवाही न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी