सूर्या रोशनी के नाम ‘GeM-गैर MSME कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ विक्रेता’’ का सम्मान

नई दिल्ली: भारत में लाइटिंग, फैन्स, होम अप्लायंसेस, स्टील पाइप्स और PVC पाइप उद्योग के सबसे सम्मानित और भरोसेमंद ब्रांडों में से एक सूर्या रोशनी लिमिटेड को प्रतिष्ठित ‘‘क्रेता-विक्रेता गौरव सम्मान समारोह 2023’’ में GeM-गैर MSME कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ विक्रेता’’ का सम्मान दिया गया है। लाइटिंग, उपकरण और स्टील के क्षेत्र में यह सम्मान सरकारी खरीद में पारदर्शिता, सबके समावेश और सक्षमता को लेकर सूर्या रोशनी की अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
वित्त वर्ष 2022-23 में सरकारी खरीद में विश्वसनीयता और सक्षमता के उच्चतम मानक पर काम करने के लिए विजेताओं को सम्मानित करने के इस ऐतिहासिक अवसर का आयोजन GeM ने आज वाणिज्य भवन, नई दिल्ली में किया। कपड़ा, वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता मामले और खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री पीयूष गोयल ने अपनी उपस्थिति से आयोजन की गरिमा बढ़ाई। सूर्या रोशनी को यह सम्मान असाधारण समर्पण के साथ राष्ट्रीय सार्वजनिक खरीद के लिए ळमड प्लेटफॉर्म का लाभ उठाने के लिए प्रदान किया गया।
सूर्या रोशनी लिमिटेड के अध्यक्ष श्री जे.पी. अग्रवाल ने इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहाः ‘‘सरकार के ई-मार्केट प्लेस से यह सम्मान प्राप्त करने के इस अवसर पर मुझे सूर्या परिवार के प्रत्येक सदस्य पर बहुत गर्व है। यह राष्ट्रीय सम्मान इसका प्रमाण है कि हम नई प्रौद्योगिकियों को अपनाने में सफल रहे हैं और उनका लाभ उठा कर पारदर्शिता और कुशलता के साथ सरकारी खरीद व्यवस्था को मजबूत बनाने में भी सक्षम हैं। राष्ट्रीय सार्वजनिक खरीद बाजार में इस कामयाबी के साथ अपने उद्योग के लीडर होने के नाते हमारी स्थिति और मजबूत हुई है। मैं इस सम्मान के लिए प्रतिष्ठित प्लेटफार्म GeM का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं और यह वादा करता हूं कि हम हमेशा अपने बुनियादी मूल्यों पर चलते हुए अपना सफर जारी रखेंगे और नई उपलब्धियाँ हासिल करते रहेंगे।’’

 सूर्या रोशनी लिमिटेड के बारे मेंः

1973 में अपनी स्थापना के बाद से, सूर्या रोशनी एक ऐसा संगठन है, जिसने अपने लाइटिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स व्यवसाय को विकसित किया है और स्टील पाइप्स तथा स्ट्रिप्स व्यवसाय में खास स्थान बनाया है। कंपनी ने 1973 में स्टील ट्यूब के निर्माण के साथ शुरुआत की, फिर 1984 में लाइटिंग, 2010 में PVC पाइप और 2014-15 में पंखे तथा घरेलू उपकरणों जैसे कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के क्षेत्र में कदम रखा। सूर्या स्टील पाइप्स और स्ट्रिप्स व्यवसाय प्रोडक्ट्स की एक विस्तृत श्रृंखला का निर्माण करता है और भारत में GI पाइपों का सबसे बड़ा निर्माता है और ERW पाइप्स का सबसे बड़ा निर्यातक है। 2018 में 3 LPE कोटिंग सुविधा इकाई (मुख्य रूप से तेल और गैस एवं CGD क्षेत्र के लिए) और 2022 में डायरेक्ट फाॅरमिन्ग टेक्नोलोजी (DFT) की स्थापना, के साथ व्यवसाय और मजबूत हुआ है, जबकि भारत में सबसे बड़ी लाइटिंग कंपनियों में से एक होने के नाते, लाइटिंग व्यवसाय पारंपरिक से आधुनिक LED प्रकाश उपकरणों का निर्माण करता है। कंज्यूमर ड्यूरेबल व्यवसाय विभिन्न प्रकार के पंखे और घरेलू उपकरण निर्मित करता है। ‘सूर्या’ ब्रांड और ‘प्रकाश सूर्या’ की भारत में चार दशकों से अधिक समय से मज़बूत उपस्थिति रही है। सूर्या रु 8000 करोड़ टर्नओवर के साथ अपने व्यवसायों यानी लाइटिंग, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, स्टील पाइप्स और स्ट्रिप्स में व्यापक डीलर नेटवर्क के साथ पूरे भारत में मज़बूत उपस्थिति दर्ज कराता है।
Report -sunit narula

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

संभल के हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक, प्रशासन से मंदिर मुक्त कराने की अपील

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

मुरादाबाद शिवसेना मीडिया प्रवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप का इस्तीफा, निजी कारणों तथा स्वेच्छा से छोड़ी शिवसेना ।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता अभियान

सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल ने किया डॉ एचबीएस लांबा की आत्मकथा की पुस्तक के कवर पेज का अनावरण