मोबाइल चोर पर मेहरबान दिल्ली पुलिस? कार का शीशा खुलवा कर लूटा था मोबाइल, घटना स्थल पर लगे कई सीसीटीवी कैमरे , लकिन 3 दिन बाद भी कोई कार्यवाही नही
उत्तरपूर्वी दिल्ली - थाना ज्योति नगर के अंतर्गत आने वाले लोनी गोलचक्कर मोबाइल चोरो का गढ़ बन चुका है । आये दिन किसी ना किसी का मोबाइल छीन लिया जाता है या चोरी हो जाता है । आपको यह जान कर ताज्जुब होगा कि गोचक्कर चौराहे पर एक नही बल्कि कई सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है जिनकी नज़रो से कोई भी शातिर अपराधी बच नही सकता । यही नही जानता कि सुरक्षा के लिए इसी चौराहे पर पुलिस बूथ भी है । लेकिन क्या फायदा ऐसे बूथ का और क्या फायदा ऐसे सीसीटीवी कैमरे का जब अपराधी बेखौफ पुलिस बूथ व कैमरे के सामने ही वारदात को अंजाम दे जाए ।
सांकेतिक तस्वीर
घटना 4 सितंबर लगभग 9:30 से 10:00 बजे के बीच की है । जब आल्टो कार का शीशा खुलवा कर उसमें से मोबाइल लूट लिया गया । पीड़ित ने तत्काल पीसीआर को कॉल करके थाने जा कर एफआईआर लिखवाइ लेकिन 3 दिन बाद भी पुलिस का सुस्त रवैया सवाल खड़े करता है । मोबाइल चोर को पकड़ना तो दूर की बात है वारदात के बाद सीसीटीवी तक खंगाले जाने की सूचना नही है । समझ नही आ रहा है कि मोबाइल चोर पर दिल्ली पुलिस इतनी मेहरबान क्यों है? कार्यवाही में इतनी देर क्यों ?सीसीटीवी को कब्जे में क्यों नही लिया गया ?
Comments
Post a Comment