Posts

Showing posts from March 26, 2023

दिल्ली के ली मेरिडियन होटल में होगी सकरनी प्लास्टर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नए उत्पाद, "जिप्सम बोर्ड" के मेगा लॉन्च इवेंट की घोषणा ।

Image
दिल्ली- प्राप्त खबर के अनुसार सकरनी प्लास्टर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड अपने नए उत्पाद, "जिप्सम बोर्ड" के मेगा लॉन्च इवेंट की घोषणा दिल्ली के ली मेरीडियन होटल में 3 अप्रैल 2023 को करने जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल (केन्द्रीय संस्कृति एवम् संसदीय कार्य मंत्री) मौजूद रहेगें । साथ ही इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सकरनी के व्यवसायी भी शामिल होगें। कंस्ट्रक्शन उद्योग में नई तकनीकी और उन्नति के साथ भविष्य में कदम रखते हुए सकरनी ने जिप्सम बोर्ड का उत्पादन शुरू किया है। यह जिप्सम बोर्ड राजस्थान के नीमराना प्लांट में बनाए जाते हैं। जहाँ विशेष तकनीक और अनुभव से यूरोपीयन टेक्नोलॉजी द्वारा जिप्सम बोर्ड तैयार किया जाता है। "सकरनी जीप्सकार्टन जिप्सम बोर्ड" अपनी उच्च-स्तरीय सटीकता और बेहतर गुणवत्ता से बाक़ी ब्रांड्स से भिन्न होते हैं।1 मिलियन वर्ग मीटर प्रति माह की उत्पादन क्षमता के साथ सकरनी जीप्सकार्टन उत्तर भारत में सबसे बड़ा जिप्सम बोर्ड प्लांट है। जिप्सम बोर्ड लगाने में बहुत आसान है साथ ही इसकी लागत और इसका टिका...

डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने मसाज/स्पा सेंटरों को बंद करने की मांग की, अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की चेतावनी

Image
मुरादाबाद उत्तर प्रदेश - जानकारी के अनुसार सर्वजन लोकशक्ति पार्टी के मुरादाबाद प्रदेश अध्यक्ष डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में सर्वजन लोकशक्ति पार्टी के पदाधिकारियों ने कमिश्नर कार्यालय पर धरना/प्रदर्शन कर महानगर की पॉश/वीआईपी कालोनियों में चल रहे स्पा/बॉडी मसाज सेंटरों को तत्काल बन्द करने की मांग की ! प्रदेश अध्यक्ष डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने स्पा/मसाज सेंटर की आड़ में वेश्यावृत्ति करने का आरोप लगाते हुए कई मसाज व स्पा सेंटर पर निशाना साधा तथा उन्हें शीघ्र बंद किए जाने की मांग की उन्होंने कहा की इससे समाज पर गलत असर पड़ रहा है और युवा पीढ़ी बिगड़ रही है ! उनका आरोप है कि स्पा सेंटर संचालकों से मकान मालिक किराये के अतिरिक्त कमीशन भी लेते हैं !  डा.तुरैहा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उपरोक्त संबध में  21 मार्च को जिलाधिकारी महोदय को कार्यवाही हेतु ज्ञापन दिया था लेकिन इस संबंध में कोई कार्यवाही प्रकाश में नही आई है । डा तुरैहा ने चेतावनी देते हुए कहा की अब यदि तीन दिन में कार्यवाही नहीं हुई तो सर्वजन लोकशक्ति पार्टी के पदाधिकारी अनिश्चितकालीन के ...

भारत का पहला प्रॉपर्टी ब्रोकर एप लॉन्च

Image
भारत का पहला ब्रोकर ऐप लॉन्च - मुख्य अतिथि सोनू शर्मा के साथ 2000 से अधिक व्यक्ति लॉन्च समारोह में शामिल हुए और उन्हें बताया गया कि ऐप का उपयोग करके लाखों रुपए कैसे कमाए जा सकते हैं - क्रांतिकारी ब्रोकर ऐप के संस्थापक और डेवलपर नीरज शर्मा ने गिनाए ब्रोकर ऐप के फायदे  नई दिल्ली, 27 मार्च, 2023 : प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और कल शाम सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में जब उन्होंने ब्रोकर ऐप की बारीकियां बताईं, तो हॉल में मौजूद लगभग 2000 से अधिक लोगों ने उनकी बातों को बहुत ध्यान से सुना। उन्होंने बताया कि ब्रोकर ऐप न केवल रियल एस्टेट की दुनिया में क्रांति लाएगा बल्कि रोजगार और व्यापार के अवसरों को भी प्रत्येक भारतीय घरों के करीब लाएगा। ब्रोकर ऐप को गूगल प्लेस्टोर, अथवा इसके एपल संस्करण को ऐप स्टोर, से डाउनलोड किया जा सकता है। यह सरल एप्लिकेशन दुनिया भर के प्रॉपर्टी ब्रोकर्स को आपस में जोड़ने में सक्षम होगा और भारतीय बाजार को विशेष रूप से फायदा पहुंचाएगा, क्योंकि इस समय रियल एस्टेट में उछाल देखा जा रहा है। ऐप के माध्यम ...