Posts

Showing posts from May 21, 2023

तारों के जंजाल को लेकर सदर बाजार में हुई व्यापारियों और अधिकारियों की बैठक। तारों का जंजाल हटाने के अभियान की शुरुआत 4 जून को होगी - पम्मा

Image
तारों के जंजाल को लेकर सदर बाजार में हुई व्यापारियों और अधिकारियों की बैठक। परमजीत सिंह पम्मा ने अधिकारियों को सर्वे कराकर दिखाया तारों का जंजाल तारों का जंजाल हटाने के अभियान की शुरुआत 4 जून को होगी - पम्मा   बढ़ती गर्मी को लेकर आए दिन बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट की घटनाएं लगातार बढ़ रही है इसको देखते हुए फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन  परमजीत सिंह पम्मा ने विभिन्न अधिकारियों के साथ एक मीटिंग की जिसमें बीएसईएस इंजीनियर विनोद चौरसिया व सुधीर शर्मा एयरटेल जय प्रकाश सिंह (क्षेत्र प्रबंधक) कृष्णा (एरिया इंजीनियर) राकेश (क्षेत्रीय इंजीनियर) सहित अनेक व्यापारी उपस्थित थे। इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा व अधिकारियों ने मार्केट का सर्वे पर उन्हें मार्केट में फैली तारों का जंजाल दिखाया और अधिकारियों को बताया आए दिन यहां पर शॉर्टसरकिट होते रहते हैं और छोटी-छोटी गलियां होने के कारण दमकल की गाड़ियों में आने में भी बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है जिसे आग अपना भयानक रूप ले लेती है और जिस प्रकार गर्मी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है, उसी प्रकार सबके एसी भी च...

भारत की मल्टी ब्रांड टू -व्हीलर कम्पनी स्पीडफोर्सरेडी असिस्ट का भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (मैक लुब्रीकेंट) के साथ महत्वपूर्ण समझौता।

Image
खबर के अनुसार भारत  की नंबर वन मल्टी ब्रांड टू -व्हीलर कम्पनी स्पीडफोर्सरेडीअसिस्ट का पूरे देश में टू-व्हीलर वाहनों की सर्विस व सभी प्रकार की सेवाओं के लिये वर्कशॉप्स की स्थापना हेतु भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (मैक लुब्रीकेंट) के साथ महत्वपूर्ण समझौता। भारत की सबसे बड़ी मल्टी-ब्रांड टू-व्हीलर कम्पनी स्पीडफोर्सरेडीअसिस्ट और भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के बीच मल्टी ब्रांड टू-व्हीलर वर्कशॉप की श्रृंखला बनाने के लिये समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये।  यह समझौता भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड से श्री पी. सुधाहर श्री आकाश तिवारी श्री अमरनाथ देव श्री  प्रदीप गुप्ता श्रीमती जननी व उनकी टीम के सभी सदस्यों तथा स्पीडफोर्सरेडीअसिस्ट के निदेशक श्री कपिल भिंडी श्री दीपेन बाराई व श्री गौरांग कपूर की उपस्थिति में हुआ।  यह समझौता मैक लुब्रिकेंट्स (BPCL) ने भारत की मल्टी ब्रांड टू -व्हीलर कम्पनी स्पीडफोर्सरेडीअसिस्ट के साथ देश भर में मल्टीब्रांड टू-व्हीलर वर्कशॉप की श्रंखला के विकास के लिये किया है।  स्पीडफोर्सरेडिसिसट ने मल्टीब्रांड टू...

देश की जानी मानी हस्तियों को इकोनॉमिक टाइम्स इंस्पायरिंग लीडर्स अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया

Image
प्राप्त खबर के अनुसार डॉ विनोद के वर्मा, आदित्य बिड़ला ग्रुप कॉर्पोरेट मामलों के वरिष्ठ उपाध्यक्ष  तथा विनियामक मामलों के प्रमुख, हिंडाल्को, को इकोनॉमिक टाइम्स इंस्पायरिंग लीडर्स अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया हरियाणा के माननीय राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने डॉ विनोद के वर्मा को पॉलिसी एडवोकेसी के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय  एवं सराहनीय योगदान के लिए इकोनॉमिक टाइम्स इंस्पायरिंग लीडर्स अवार्ड 2023 प्रदान किया  l मास्टर ऑफ पॉलिसी एडवोकेसी, डॉ विनोद के वर्मा को इकोनॉमिक टाइम्स इंस्पायरिंग लीडर्स अवार्ड 2023 में सम्मानित किया l पॉलिसी एडवोकेसी में डॉ विनोद के वर्मा के योगदान को इकोनॉमिक टाइम्स ग्रुप द्वारा इकोनॉमिक टाइम्स इंस्पायरिंग लीडर्स अवार्ड 2023 देकर मान्यता दी गई है। इकोनॉमिक टाइम्स ग्रुप ने एक प्रतिष्ठित आयोजन में कई अन्य दिग्गजों को भी उनकी उपलब्धियों और संबंधित क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने के लिए सम्मानित किया। डॉ विनोद के वर्मा, आदित्य बिड़ला ग्रुप में ग्रुप कॉरपोरेट अफेयर्स के ग्सीनियर वाइस प्रेसीडेंट एवं हिंडालको  में रेगुले...

कभी साफ पीने के पानी के लिए तरसती थी सुदामापुरी की जानता । आज गर्मियों में भी मिल रहा है साफ पीने का पानी -भुवनेश सिंघल के अथक प्रयासों का नतीजा ।

Image
-कभी साफ पीने के पानी के तरसती थी उत्तर- पूर्वी दिल्ली के सुदामापुरी की जानता । लेकिन आज तस्वीर कुछ और है । आज दिल्ली जलबोर्ड की पाइप लाइन से साफ पीने का पानी यहां की जानता को मिल रहा है ।                फाइल फोटो/सांकेतिक तस्वीर एक समय था जब क्षेत्रीय भाजपा विधायक अजय महावर के कार्यालय में सबसे अधिक पीने के पानी की शिकायते आती थी । कार्यालय प्रभारी व भाजपा जिला मंत्री भुवनेश सिंघल इन शिकायतों को रजिस्टर में नोट किया करते थे जिससे की इन शिकायतों का उचित निपटारा किया जा सके । इधर जनता पानी के लिए परेशान थी उधर विधायक कार्यालय में शिकायतों का अंबार लगा हुआ था । ऐसे समय में सुदामापुरी वासियों के लिए भुवनेश सिंघल ने पीने के पानी की इस समस्या को दूर करने का बीड़ा उठाया उसके बाद कई बार क्षेत्रीय भाजपा विधायक अजय महावर के साथ तथा कभी अकेले ही जनता के बीच गए यही नही इस दौरान कई बार उन्हें जनता के गुस्से का सामना भी करना पड़ा लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी सहनशीलता का परिचय दिया तथा लगातार कोशिश करते रहे । अधिकारियों से संपर्क साधते रहे । "प्रेस इं...

सुनील सिहाग की वेब सीरीज़ "ए डे टर्न्स डार्क" आपको प्यार, दोस्ती और परिवार की भावनात्मक यात्रा से रूबरू कराती है।

Image
यह Mx Player  OTT पर स्ट्रीम कर रहा है! सुनील सिहाग(Sunil Sihaag) की वेबसीरीज/फिल्म "ए डे टर्न्स डार्क" (A Day Turns Daark) हाल ही में एमएक्स प्लेयर ओटीटी (MX PLAYER OTT) पर रिलीज हुई। वेब सीरीज का निर्माण “ए सुनील सिहाग गौरां फिल्म्स” (A Suniil Siihaag Goraaa Films) और “ए ग्रिसु मीडिया आर्ट्स” द्वारा और “स्टैलियंस फिल्म्स गोवा” के सहयोग से किया जा रहा है। सुनील सिहाग की नई सीरीज़ (New Webseries) 'ए डे टर्न्स डार्क' एक दृढ़ युवक के अपराध बोध से संघर्ष की कहानी है। वह उस घटना के लिए स्वयं को दोषी मानता है जो न केवल उसके बल्कि दूसरों के जीवन की दिशा भी बदल देती है। कहानी सिर्फ प्यार के बारे में नहीं है बल्कि समाज को एक समग्र रूप से देखने का नया दृष्टिकोण प्रदान करती है। यह अच्छे और बुरे अभ्यासों पर प्रकाश डालता है जो मिलकर हमारे जीवन का निर्माण करते हैं और उनके चारों ओर हमारी समझ और कार्यों को विकसित करते हैं। यह कहानी यह भी दर्शाता है कि क्यों एक सही कार्रवाई का इतना मजबूत प्रभाव होता है और कैसे एक सही या सही कार्य  से आप कई गलत कार्यों पर सवाल उठा सकते हैं...

भाजपा नेता व सुविख्यात कवि भुवनेश सिंघल की बच्चो के लिए अनोखी सांस्कृतिक पहल "मंत्र सुनाओ, चीज पाओ"

Image
• अपने संस्कारों व राष्ट्रभक्ति से जोड़ना है लक्ष्य । भजनपुरा निवासी प्रसिद्ध समाजसेवी भुवनेश सिंघल ने एक अनोखी सांस्कृतिक पहल करते हुए बच्चों के बीच ‘‘मंत्र सुनाओ, चीज पाओ’’ नामक एक विशेष अभियान चलाया।  अभियान के तहत बच्चों को कोई भी एक मंत्र सुनाने पर बच्चों की खाद्यय सामग्री भेंट की गई। जिसमें मुख्य रूप से बच्चों की पसंद के आटा मैगी ओट्स नूडल्स, पौष्टिक चोकोज, मैजिक गर्म मसाला, नेस्ले के कॉफी मग, टमाटर सॉस की बोतल आदि दी गई।  भुवनेश सिंघल ने बताया कि उनका ये अभियान पिछले काफी समय से लगातार जारी है और वो विभिन्न स्थानों पर जा जाकर वहां बच्चों को वैदिक मंत्र, भागवत श्लोक, हनुमान चालीसा अथवा रामायण की चौपाई आदि सुनाने के लिए प्रेरित करते हैं ताकि बच्चे अपने धर्म की शिक्षा के माध्यम से संस्कार और संस्कृत भाषा के प्रति आकर्षित हो सकें।  सिंघल ने यह भी बताया कि उनके इस अभियान से बच्चे बहुत तेजी से विभिन्न मंत्र व हनुमान चालीसा आदि सीख रहे हैं। पहले जहां कोई दस-बीस बच्चे ही मंत्र सुना पाता थे वहीं अब सैकड़ों बच्चे उनके इस अभियान में पहुंचकर म...