तारों के जंजाल को लेकर सदर बाजार में हुई व्यापारियों और अधिकारियों की बैठक। तारों का जंजाल हटाने के अभियान की शुरुआत 4 जून को होगी - पम्मा
तारों के जंजाल को लेकर सदर बाजार में हुई व्यापारियों और अधिकारियों की बैठक। परमजीत सिंह पम्मा ने अधिकारियों को सर्वे कराकर दिखाया तारों का जंजाल तारों का जंजाल हटाने के अभियान की शुरुआत 4 जून को होगी - पम्मा बढ़ती गर्मी को लेकर आए दिन बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट की घटनाएं लगातार बढ़ रही है इसको देखते हुए फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा ने विभिन्न अधिकारियों के साथ एक मीटिंग की जिसमें बीएसईएस इंजीनियर विनोद चौरसिया व सुधीर शर्मा एयरटेल जय प्रकाश सिंह (क्षेत्र प्रबंधक) कृष्णा (एरिया इंजीनियर) राकेश (क्षेत्रीय इंजीनियर) सहित अनेक व्यापारी उपस्थित थे। इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा व अधिकारियों ने मार्केट का सर्वे पर उन्हें मार्केट में फैली तारों का जंजाल दिखाया और अधिकारियों को बताया आए दिन यहां पर शॉर्टसरकिट होते रहते हैं और छोटी-छोटी गलियां होने के कारण दमकल की गाड़ियों में आने में भी बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है जिसे आग अपना भयानक रूप ले लेती है और जिस प्रकार गर्मी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है, उसी प्रकार सबके एसी भी च...