Posts

Showing posts from June 4, 2023

जीटीटीसीआई ने राष्ट्रीय संग्रहालय दिल्ली में मनाया "विश्व पर्यावरण दिवस" 2023

Image
- GTTCI द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस में 7 विभिन्न देशों के राजदूतों ने भाग लिया - "बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन" विश्व पर्यावरण दिवस 2023 की थीम रही प्राप्त खबर के अनुसार  वैश्विक व्यापार और प्रौद्योगिकी परिषद, भारत (GTTCI) ने विश्व पर्यावरण दिवस 2023 कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय संग्रहालय सभागार, जनपथ नई दिल्ली में आयोजित किया गया था और उन्होंने विभिन्न देशों के प्रतिष्ठित राजदूतों का स्वागत किया।   एचई एच डिलियम सहित सम्मानित अतिथि  मॉरीशस के राजदूत, महामहिम श्री गणबोल्ड डंबजाव, मंगोलिया के दूतावास के राजदूत, श्री।  कवाजू कुनिहिको, जापान के दूतावास के डीसीएम, महामहिम श्री केएल गंजू, कोमोरोस संघ, अबुक डेंग बुलाबेक, दक्षिण सूडान के दूतावास के काउंसलर, जिबेनी यूनुस अम्म न्यकीर, दक्षिण सूडान के दूतावास के दूसरे सचिव और डॉ. रश्मी सलूजा, कार्यकारी अध्यक्ष  रेलिगेयर ग्रुप ने अपनी उपस्थिति से इस अवसर की शोभा बढ़ाई।  डॉ. गौरव गुप्ता, संस्थापक अध्यक्ष - जीटीटीसीआई ने स्वागत भाषण दिया और सभी मेहमानों को बायो कम्पोस्टेबल प्लैटर भें...

लायंस क्लब दिल्ली वेज ने डीएस डोसा फैक्ट्री के साथ मनाया "विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस"

Image
लायंस क्लब दिल्ली वेज ने बड़े उत्साह और उद्देश्य के साथ विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस मनाया। यह कार्यक्रम नई दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित डीएस डोसा फैक्ट्री में हुआ और इसमें सम्मानित सदस्यों, विशिष्ट अतिथियों और संरक्षकों की सक्रिय भागीदारी देखी गई। इस कार्यक्रम में उल्लेखनीय गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति थी, जिसमें मंगोलिया के राजदूत मुख्य अतिथि के रूप में सेवारत थे। इसके अतिरिक्त, श्रीलंका के उप राजदूत, कॉमरोस के मानद महावाणिज्यदूत, और भूटान दूतावास के एक पार्षद ने सम्मानित अतिथि के रूप में भाग लिया। उनकी उपस्थिति ने इस अवसर को अत्यधिक महत्व दिया, खाद्य सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया और शाकाहार को बढ़ावा दिया। लायन प्रेसिडेंट पवन कंसल और चार्टर प्रेसिडेंट लायन गौरव गुप्ता के चतुर मार्गदर्शन में, इस कार्यक्रम में खाद्य सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर विचारों और चर्चाओं का जीवंत आदान-प्रदान हुआ। इसने विविध पृष्ठभूमि के व्यक्तियों को एक साथ आने और सुरक्षित और स्वस्थ भोजन प्रथाओं को सुनिश्चित करने के लिए साझा जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देने के लिए एक मंच प्रदान किया। ...

संस्कृति कला केंद्र (संगीत और नृत्य विद्यालय, हरि नगर, नई दिल्ली) द्वारा 'रंग-ए- संगीत' सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

Image
संस्कृति कला केंद्र (संगीत और नृत्य विद्यालय, हरि नगर, नई दिल्ली) द्वारा 'रंग-ए- संगीत' सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन संस्कृति कला केंद्र (संगीत और नृत्य विद्यालय, हरि नगर, नई दिल्ली) द्वारा 'रंग-ए- संगीत' सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 4जून, 2023 को एयरफोर्स ऑडिटोरियम में किया गया । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती उर्मिला राय जी ने किया। संस्था के युवा कलाकारों ने प्रभावशाली कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिनमें प्रमुख थे उदिता शर्मा एवं मंजरी शर्मा का युगल नृत्य,  सर्वप्रिय गुप्ता एवं मेहुल शर्मा का तबला वादन, आरिश फैज़ल का सारंगी वादन । अन्य शिष्यों ने गायन,  वादन तथा नृत्य की अनेक प्रस्तुतियां दीं ।   मुख्य अतिथि श्रीमती मल्लिका बैनर्जी जी,  श्री शरद कोहली जी तथा पं. यादराम शास्त्री जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और सभी कलाकारों को आशीर्वाद दिया।   संस्था प्रमुख श्रीमती मिथलेश कुमारी जी ने अतिथियों एवं दर्शकों का अभिनंदन किया। Report- सुनित नरूला 

सदर बाजार बारी मार्केट से बिजली के तारों का जंजाल हटाने का अभियान शुरू हुआ

Image
दिल्ली - सदर बाजार बारी मार्केट से बिजली के तारों का जंजाल हटाने का अभियान शुरू हुआ जल्द ही सदर बाजार की ओर मार्किट में भी तारों का जंजाल हटाने का फेस्टा चलाई गई अभियान -  परमजीत सिंह पम्मा सदर बाजार में बिजली व टेलीफोन के तारों को के जंजाल को लेकर आए दिन कोई न कोई शॉर्ट सर्किट होता रहता है जिसको लेकर व्यापारी आए दिन सभी अधिकारियों से संपर्क करते रहते थे इसी कड़ी में आज सदर बाजार की बारी आयी  मार्केट में तारों के जंजाल हटाने के अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर "फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन" के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा ने बताया कि संबंधित सभी विभागों की एक बैठक की गई थी जिसके बाद निर्णय लिया गया था कि 4 जून से यह अभियान शुरू किया जाएगा और इसको देखते हुए आज बीएसईएस, एयरटेल, एमटीएनएल, टाटा सहित, इंटरकॉम व केबल के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे जिन्होंने तारों का जंजाल हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया। इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा व कुलदीप सिंह ने जिस प्रकार तारों का जंजाल था आए दिन व्यापारी डर के माहौल में अपनी दुकानों पर बैठ रहा था और रात को भी जरा सा...