Posts

Showing posts from June 11, 2023

प्रसिद्ध आयुर्वेद त्वचा विशेषज्ञ डॉ. नीतिका कोहली ने की "विटिलिगो वाइकिंग्स 2.0" की विजयी वापसी की घोषणा

Image
दिल्ली - विटिलिगो वाइकिंग्स 2.0 - विविधता और सशक्तिकरण का एक उत्सव' डॉ. नीतिका कोहली के साथ  एमिल हेल्थकेयर एंड रिसर्च सेंटर की प्रबंध निदेशक एवं प्रसिद्ध आयुर्वेद त्वचा विशेषज्ञ डॉ. नीतिका कोहली ने "विटिलिगो वाइकिंग्स 2.0" की विजयी वापसी की घोषणा 16 जून 2023 को कॉन्स्टिट्यूशनल क्लब नई दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अति प्रसन्नता के साथ की । विविधता और सशक्तिकरण का यह अभूतपूर्व आयोजन, कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया, रफी मार्ग, नई दिल्ली में विश्व विटिलिगो दिवस ,25 जून, 2023 को आयोजित किया जायेगा। डॉ. नितिका कोहली सफ़ेद दाग की चुनौतीपूर्ण वास्तविकताओं पर प्रकाश डालते हुए बताती हैं कि,सफेद दाग  एक ऐसी स्थिति हैं  जिसमे त्वचा  को प्राकृतिक रंग प्रदान करने वाली कोशिकाएँ  नष्ट होने लगती हैं, जिसके कारण  त्वचा पर सफेद दाग बनने लगते हैं। भारत में दुर्भाग्य से सफेद दाग को सामाजिक कलंक के रूप में जाना जाता है। इसके कारणों के बारे में उचित जानकारी न होने के कारण, इससे प्रभावित लोगों को पूर्वाग्रह , भेदभाव  और यहां तक कि सामाजिक अस...

शिवसेना की बैठक आशियाना प्रथम होटल रेड सफायर के पीछे संपन्न, सौपे गए मनोनयन पत्र

Image
मुरादाबाद उत्तरप्रदेश - खबर  के अनुसार आज शिवसेना की बैठक आशियाना प्रथम होटल रेड सफायर के पीछे संपन्न की गई ! बैठक मैं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के राज्य प्रमुख मा.ललित मोहन शर्मा जी द्वारा जारी मनोनयन पत्र महानगर प्रमुख गुड्डू सैनी, जिला अध्यक्षा-भवानी सेना ठाकुर मंजू राठौर, युवा जिला प्रमुख मनोज कुमार व युवा महानगर प्रमुख राकेश प्रजापति को शिवसेना जिला प्रमुख डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने सौंपे ! जिला प्रमुख डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने सभी को एक माह में कमेटी का गठन कर हाईकमान को भेजने के निर्देश दिए तथा साथ ही शिवसेना संस्थापक श्रद्धेय बाला साहेब ठाकरे जी व शिवसेना प्रमुख एवं मुख्यमंत्री महाराष्ट्र सरकार मा.एकनाथ शिंदे जी के आदर्शों व पद चिन्हों पर चल कर शीघ्र ही शिवसेना का विस्तार करने व पीड़ितों की लड़ाई लड़ने,उन्हे न्याय दिलाने को तत्पर रहने को कहा !

लायंस क्लब दिल्ली वेज ने मनाई दसवीं चार्टर नाइट

Image
दिल्ली - लायंस क्लब दिल्ली वेज ने एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर चिह्नित किया क्योंकि इसने  अपनी 10वीं चार्टर नाइट मनाई।  यह महत्वपूर्ण आयोजन नई दिल्ली के एक्जीक्यूटिव क्लब सतबारी छतरपुर फार्म में हुआ।  इस अवसर की शुरुआत लायंस क्लब दिल्ली वेज के चार्टर प्रेसिडेंट लायन गौरव गुप्ता के गर्मजोशी से स्वागत के साथ हुई, जिन्होंने उपस्थित सभी सम्मानित सदस्यों और अतिथियों का अभिनंदन किया।  स्वागत के बाद सदस्यों ने एक्जीक्यूटिव क्लब में रमणीय पिकनिक का आनंद लिया।  बैठक का उद्घाटन पीआईडी लायन के एम गोयल ने किया और विशिष्ट अतिथि वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन एन के गुप्ता थे।  इस कार्यक्रम में श्री विक्रम सहगल, राजस्थान के आईजी, डॉ. वाले अवध, एक वरिष्ठ सीरियाई पत्रकार, आचार्य सत्येंद्र नारायण, और महेंद्र गोयल सहित विशिष्ट अतिथियों की भी मेजबानी की गई।  पूर्व राष्ट्रपति लायन नवरतन अग्रवाल और लायन विनोद वर्मा के साथ अध्यक्ष लायन पवन कंसल ने प्रत्येक अतिथि को सराहना के प्रतीक के रूप में पटका भेंट किया और सभी का गर्मजोशी से स्वागत किया।...

सूर्या फाउण्डेशन द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 पर सेमिनार का आयोजन

Image
- बच्चों के बस्ते का बोझ कम किया जाए दिल्ली - सूर्या फाउण्डेशन द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर सेमिनार का आयोजन कॉन्स्टीट्यशन क्लब ऑफ इंडिया, नई दिल्ली में किया गया। जिसका उद्देश्य बच्चों के बस्ते का वजन कम करना और शिक्षा को हर वर्ग तक कैसे पहुँचाना, पर चर्चा करना था। सूर्या फाउण्डेशन के चेयरमैन पद्मश्री जयप्रकाश अग्रवाल जी का विचार रहा है कि बच्चों के बस्ते का बोझ और मानसिक तनाव कम किया जाए। उनकी प्रेरणा से सूर्या फाउण्डेशन द्वारा चलाए जा रहे ‘‘शिक्षा थिंक टैंक’’ के माध्यम से सभी विषयों को समेकित कर ‘‘एक कक्षा-एक पुस्तक ऑल-इन-वन’’, सूर्य भारती पुस्तकें बनाई गई। प्रो. एच.एल शर्मा की अगुवाई में देश के जाने-माने शिक्षाविदों-प्रो. चंद्रभूषण, श्री गंगादत्त शर्मा, श्री प्रभाकर द्विवेदी, श्री शांति स्वरूप रस्तोगी, श्री टी.आर. गुप्ता, डॉ. गुज्जरमल वर्मा, प्रो. डी.पी. नय्यर जैसे अनेक विषय विशेषज्ञों ने कई वर्षों की कठोर मेहनत करके ये पुस्तकें बनाई। इन पुस्तकों में शिक्षण की सभी बातों का ध्यान रखा गया है। खेल-खेल में पढ़ाई कैसे कराई जा सकती है, इस विषय पर विशेष बल दिया गया है। प...

जिमनास्टिक में राष्ट्रीय स्तर पर फिर आगे गुरु नानक पब्लिक स्कूल राजौरी गार्डन के विद्यार्थी

Image
दिल्ली - प्राप्त खबर  के अनुसार 66वें स्कूल जिम्नास्टिक फेडरेशन ऑफ इंडिया के संरक्षण में नेशनल स्कूल खेलों का आयोजन डायरेक्टरेट ऑफ़ एजुकेशन बोर्ड दिल्ली सरकार के द्वारा इंदिरा गांधी स्टेडियम आई टीओ में 6 जून से 10 जून 2023 को किया गया. जिसमें  गुरु नानक पब्लिक स्कूल राजौरी गार्डन के दो प्रतियोगियों-  रसलीन कौर और इशप्रीत कौर ने भाग लिया ।  रसलीन कौर को फाइनल "हूप इवेंट" के लिए चयनित किया गया है। इस इवेंट में विभिन्न स्थानों से आए लगभग 56 प्रतियोगियों ने भाग लिया जिसमें रसलीन कौर ने आठवाँ स्थान प्राप्त कर फाइनल में अपनी जगह निश्चित की। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या  डॉ . हरलीन कौर ने विद्यालय की जिम्नास्टिक कोच जसबीर कौर बाबरा और छात्रा रिसलीन कौर को हार्दिक बधाई देते हुए दोनों छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए शुभेच्छा जाहिर की।  इस आयोजन के लिए प्रधानाचार्या डॉक्टर हरलीन कौर ने डिप्टी डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन  सपोर्टस और डिप्टी डायरेक्टर श्री योगेश पाल जी , डायरेक्टर श्री हिमांशु जी , ओवरऑल इंचार्ज और कोऑर्डिनेटर श्रीमती सुशीला ...

मार्केट में आग लगने की घटनाओं से दहशत में व्यापारी - परमजीत सिंह पम्मा

Image
दिल्ली - सदर बाजार में तारों के जंजाल की सफाई का अभियान जारी - फेस्टा मार्केट की सुरक्षा के लिए फायर अधिकारियों से होगी जल्द ही बैठक- पम्मा  खबर  के अनुसार एशिया की सबसे बड़ी मार्केट सदर बाजार में तारों के जंजाल का अंबार बना हुआ है इसके कारण आए दिन बिजली के शॉर्ट सर्किट होते रहते हैं। इस समस्या को देखते हुए "फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन" के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा ने सदर बाजार की बारी मार्केट में तारों के जंजाल हटाने की शुरुआत पिछले हफ्ते की थी जो आज भी बिजली व टेलीफोन, जरनेटर और केबल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपनी-अपनी बेकार तार काटकर मार्केट के जंजाल की सफाई की। इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा सहित भारी मार्केट के उपाध्यक्ष चंद्र धवन,संदीप खन्ना, भाई सुलेमान, तरुण सोनी, जितिन सहित अनेक व्यापारी नेता उपस्थित थे। इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा ने कहा अजमेरी गेट पर मार्केट में आग लगी करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ यह सितारा गली की मार्केट है इससे पूर्व भागीरथ पैलेस में भी आग लगी करोड़ों का नुकसान हुआ  आज तक को मार्केट बर्बाद है किसी ने व्यापारियो...