Posts

Showing posts from June 18, 2023

शिवसेना का 57 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया तथा फल व मिष्ठान वितरित कर शिवसेना के 251 सदस्य बनाए गए !

Image
मुरादाबाद उत्तरप्रदेश - खबर के अनुसार आज़ अंबेडकर पार्क सिविल लाईन मुरादाबाद में शिवसेना का 57 वां स्थापना दिवस फल व मिष्ठान वितरित कर धूमधाम से मनाया गया तथा इस अवसर पर सदस्यता शिविर लगाकर शिवसेना के 251 सदस्य बनाए गए ! इस अवसर जिला प्रमुख डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने कहा कि पूरी दुनिया में आज भी शिवसेना एक मात्र ऐसी पार्टी है कि हिंदू कहीं भी सताए जाने पर शिवसेना की ओर आशा भरी नजरों से देखता है ! शिवसेना गरीबों, मजलूमों, शोषितों और पीड़ितों की एक मात्र ऐसी पार्टी है जो इनका दुख दर्द समझती है ! उन्होंने कहा कि जनपद मुरादाबाद में शिवसेना के सवा लाख नए सदस्य बनाए जाएंगे, शिवसेना को जनपद में इतना ऊंचा उठा दिया जायेगा कि कोई उसे नजर अंदाज नहीं कर सकेगा ! महानगर प्रमुख गुड्डू सैनी ने कहा कि महानगर मुरादाबाद में बिजली कटौती, बेरोजगारी, अपराध वृद्धि से जनता त्राहि त्राहि कर रही है शिवसेना शीघ्र ही बिजली कटौती व अपराध वृद्धि सहित जनता हित में आंदोलन करेगी ! स्थापना दिवस कार्यक्रम में जिला प्रमुख डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा, महानगर प्रमुख गुड्डू सैनी,जिला अध्यक्ष भवानी सेना ठा...

तालबद्ध रिदमिक जिम्नास्टिक में छात्राओं ने हासिल की राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि

Image
दिल्ली - खबर के अनुसार "स्कूल जिम्नास्टिक फेडरेशन ऑफ इंडिया" के तहत, शिक्षा निदेशालय, खेल शाखा, एन सी टी की दिल्ली सरकार ने 66वें राष्ट्रीय स्कूल खेलों का आयोजन किया, जो 6 जून से 10 जून 2023 तक इंदिरा गांधी स्टेडियम आई टीओ में आयोजित किए गए थे।  गुरु नानक पब्लिक स्कूल, राजौरी गार्डन की दो सीनियर रिदमिक जिम्नास्ट, कक्षा 11वीं की रासलीन कौर और इशप्रीत कौर ने दिल्ली राज्य टीम के सदस्यों के रूप में भाग लिया और ट्रैक सूट टी शर्ट, स्कर्ट , जूते - मोजे, कैप, 2 वाटर बॉटल तथा पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट के साथ दो किटबैग प्राप्त किए।  इसके अलावा रासलीन कौर ने फाइनल हूप इवेंट में पूरे भारत में 56 में से 8वीं रैंक भी हासिल की। गुरु नानक पब्लिक स्कूल राजौरी गार्डन के  माननीय प्रधान जी सरदार हरमनजीत सिंह, अध्यक्ष स. बलदीप सिंह, प्रबंधक स . जगजीत सिंह, स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य स . हरनीत सिंह और प्रिंसिपल मैडम डॉक्टर हरलीन कौर ने इन दोनों युवा और प्रतिभाशाली जिमनास्ट को उनकी उपलब्धियों पर मुबारकबाद देते हुए उनकी अथक प्रशंसा की ।  उन्होंने कोच जसबीर कौर बाबरा को हार्दिक श...

दस्तक ने समाज एवं राष्ट्र सुधार कार्यों की घोषणा के साथ की शुरुआत

Image
दिल्ली - खबर  के अनुसार आज दस्तक संस्था के सदस्यों के परिचय सम्मेलन का कार्यक्रम दिल्ली में हुआ । संस्था के प्रथम अध्यक्ष विजय चोपड़ा ने आये हुए सभी सदस्यों विशिष्ट आमंत्रित अथितिओ का स्वागत करते हुए दस्तक के मुख्य उद्देश्य व लक्ष्यों पर अपने शानदार प्रस्तुति दी । जिससे सभी सदस्यों  के चेहरों पर नवीन संस्था के उज्ज्वल भविष्य के प्रति शुभकामनाओं रुपी गौरव  को साफ देखा जा सकता था।  सदस्यों के सपरिवार परिचय के दौरान आपसी जान-पहचान बढ़ाने की आतुरता नजर आई। ऐसा लग रहा था मानो यह सभी सदस्य अब एक बड़े परिवार के सदस्य बन गये हो । दस्तक के अग्रज मार्गदर्शक आदरणीय श्री तेजकरण सुराणा ने कहा जब विचार और भाव अच्छे हो तो संस्था की प्रगति को कोई रोक नहीं सकता । श्री छत्तर सिंह जी जैन ने कहा आधुनिक डिजिटल साधनों का उपयोग करके आप अपनी संस्था को विश्व स्तर तक पहुँचा सकते है। श्री छगन  जम्मड जी ने संस्था के कार्यकर्ताओं की कार्य कुशलता की तारीफ़ करते हुए संस्था की सफलता की मंगल कामना प्रकट की । श्री राजकुमार नाहटा जी ने अपने वक्तव्य में कहा की कार्यों में निरंतरता और अ...

ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए बनी शॉर्ट मूवी ‘सीता राम चड्ढा’ की टीम मीडिया से रूबरू हुई

Image
पिता-सुपुत्री के प्यार व इमोशनल भरे संबंधों को दर्शाती इस फिल्म की टीम ने पोस्टर लांच किया ‘फेमस प्रोडक्शन’ के संस्थापक राजीव इलवाधी के अनुसार इस फिल्म के लेखक व निर्माता जसविन्दर सिंह, डायरेक्टर राजीव मरवाहा एवं कलाकारों की कड़ी मेहनत से यह फिल्म दर्शकों को खूब पंसद आएगी नई दिल्ली। ‘बिग कैप म्यूजिक एंड फिल्म्स’ के बैनर तले बनी शॉर्ट मूवी ‘सीता राम चड्ढा’ को  ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया। इस शॉर्ट फिल्म को लेकर फिल्म की यूनिट ने एक प्रेस कॉॉफ्रेंस का आयोजन करोल बाग के एक रेस्तरा WYLD में रखा, जहाँ फिल्म के प्रोड्यूसर व लेखक स. जसविंदर सिंह, डायरेक्टर श्री राहुल मरवाहा और कलाकारों ने मीडिया से खास बातचीत की और इस फिल्म के बनने के अनुभव को मीडिया के साथ सांझा किया। पिता और पुत्री के मधुर संबंधों पर बनी यह फिल्म बहुत ही हार्ट टच मूवी है, जिसे फिल्म के प्रोड्यूसर और लेखक स. जसविंदर सिंह जी ने बखूबी दिखाने का काम किया है। इस फिल्म के जो निर्देशक श्री राहुल मारवाह ने बहुत ही अच्छा डायरेक्शन दिया है, साथ ही सब कलाकारों ने जिस जज्बे के साथ से इस फिल्म में काम किया है, वह फ...

मार्केट तारों का जंजाल हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर हो - परमजीत सिंह पम्मा

Image
सरकार मार्केट के सुधार के लिए एक अलग से पैकेज की घोषणा करें - पम्मा  दिल्ली - तारों का जंजाल हटाने को लेकर सदर बाजार में लगातार अभियान जारी है इसको लेकर फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा ने केंद्र व दिल्ली सरकार से अपील की है वह इस कार्य में सहयोग करें और एक कमेटी का गठन करें जिसमें युद्ध स्तर पर यह तारों के जंजाल हटाने का अभियान तेजी से हो सके क्योंकि एक मार्केट में ही लगभग 1 महीना लग रहा है। इस प्रकार सदर बाजार में 83 मार्केट है उनका इस प्रकार कार्य करने में काफी समय लग जाएगा और आए दिन मार्केटो में शार्ट सर्किट से आग लगने का खतरा बना रहता है जैसे कि पिछले दिनों दिल्ली की कई मार्केट में आग लगने की घटनाएं हुई है । यहां तक कि मुखर्जी नगर के एक इंस्टीट्यूट में भी आग की बड़ी घटना ने व्यापारियों में डर पैदा कर दिया है। परमजीत सिंह पम्मा ने दिल्ली के उपराज्यपाल से भी निवेदन किया है वह वह अधिकारियों को निर्देश दे कि जल्द से जल्द तारों का जंजाल हटाने कार्य पूरा हो सके। पम्मा ने कहा जब भगीरथ पैलेस में आग लगी थी तब वहां पर जाकर माननीय उप राज्यपा...