Posts

Showing posts from July 2, 2023

सूर्या रोशनी के नाम ‘GeM-गैर MSME कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ विक्रेता’’ का सम्मान

Image
नई दिल्ली: भारत में लाइटिंग, फैन्स, होम अप्लायंसेस, स्टील पाइप्स और PVC पाइप उद्योग के सबसे सम्मानित और भरोसेमंद ब्रांडों में से एक सूर्या रोशनी लिमिटेड को प्रतिष्ठित ‘‘क्रेता-विक्रेता गौरव सम्मान समारोह 2023’’ में GeM-गैर MSME कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ विक्रेता’’ का सम्मान दिया गया है। लाइटिंग, उपकरण और स्टील के क्षेत्र में यह सम्मान सरकारी खरीद में पारदर्शिता, सबके समावेश और सक्षमता को लेकर सूर्या रोशनी की अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है। वित्त वर्ष 2022-23 में सरकारी खरीद में विश्वसनीयता और सक्षमता के उच्चतम मानक पर काम करने के लिए विजेताओं को सम्मानित करने के इस ऐतिहासिक अवसर का आयोजन GeM ने आज वाणिज्य भवन, नई दिल्ली में किया। कपड़ा, वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता मामले और खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री पीयूष गोयल ने अपनी उपस्थिति से आयोजन की गरिमा बढ़ाई। सूर्या रोशनी को यह सम्मान असाधारण समर्पण के साथ राष्ट्रीय सार्वजनिक खरीद के लिए ळमड प्लेटफॉर्म का लाभ उठाने के लिए प्रदान किया गया। सूर्या रोशनी लिमिटेड के अध्यक्ष श्री जे.पी. अग्रवाल ने इस अवसर पर प्रसन्नता व...