Posts

Showing posts from September 3, 2023

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

Image
उत्तरपूर्वी दिल्ली - लोनी गोलचक्कर चौराहा मोबाइल चोरो का गढ़ बन चुका है । मोबाइल लूटने वाले शातिर अपराधी दिन दहाड़े पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरों के सामने वारदात को अंजाम देते हुए देखे जा सकते है ।                           सांकेतिक तस्वीर  एक ही व्यक्ति के लगातार दो मोबाइल लगभग 3 महीने के अंतराल पर चोरी हो जाते है । और गज़ब की बात है कि पहले वाला मोबाइल लोनी गोलचक्कर से सीलमपुर के बीच चोरी हुआ था तथा चोरी हुए मोबाइल की अंतिम लोकेशन लोनी गोलचक्कर था । तथा दूसरा मोबाइल भी इसी जगह कार का शीशा खुलवा कर लूट लिया गया ।  तो इस बात का क्या अर्थ निकाला जाए । क्या दिल्ली पुलिस इन सभी वारदातो से अनजान है ? पुलिस बूथ के सामने अपराधी कैसे बेखौफ वारदात को अंजाम से देते है ? न पुलिस का डर है ना कानून का खौफ । खुले आम वारदात को अंजाम देने वाले मोबाइल चोरो का गढ़ बन चुका लोनी गोलचक्कर दिल्ली के ज्योति नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है । तो ये शातिर अपराधी किसके द्वारा पोषित है ? कौन इन्हें संर...

मोबाइल चोर पर मेहरबान दिल्ली पुलिस? कार का शीशा खुलवा कर लूटा था मोबाइल, घटना स्थल पर लगे कई सीसीटीवी कैमरे , लकिन 3 दिन बाद भी कोई कार्यवाही नही

Image
उत्तरपूर्वी दिल्ली - थाना ज्योति नगर के अंतर्गत आने वाले लोनी गोलचक्कर मोबाइल चोरो का गढ़ बन चुका है । आये दिन किसी ना किसी का मोबाइल छीन लिया जाता है या चोरी हो जाता है । आपको यह जान कर ताज्जुब होगा कि गोचक्कर चौराहे पर एक नही बल्कि कई सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है जिनकी नज़रो से कोई भी शातिर अपराधी बच नही सकता । यही नही जानता कि सुरक्षा के लिए इसी चौराहे पर पुलिस बूथ भी है । लेकिन क्या फायदा ऐसे बूथ का और क्या फायदा ऐसे सीसीटीवी कैमरे का जब अपराधी बेखौफ पुलिस बूथ व कैमरे के सामने ही वारदात को अंजाम दे जाए ।                         सांकेतिक तस्वीर घटना 4 सितंबर लगभग 9:30 से 10:00 बजे के बीच की है । जब आल्टो कार का शीशा खुलवा कर उसमें से मोबाइल लूट लिया गया । पीड़ित ने तत्काल पीसीआर को कॉल करके थाने जा कर एफआईआर लिखवाइ लेकिन 3 दिन बाद भी पुलिस का सुस्त रवैया सवाल खड़े करता है । मोबाइल चोर को पकड़ना तो दूर की बात है  वारदात के बाद सीसीटीवी तक खंगाले जाने की सूचना नही है । समझ नही आ रहा है कि मोबाइल चोर प...

दिल्ली पुलिस अगर चाहती तो तुरंत पकड़ा जा सकता था आरोपी, लेकिन घटना के 24 घंटे बाद भी नही खंगाले गए सीसीटीवी कैमरे

Image
उत्तर पूर्वी दिल्ली- लोनी गोलचक्कर चौराहे पर घाटी ये घटना काफी हैरान कर देने वाली है तथा घटना स्थल पर कई सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है यही नही इसी चौराहे पर दिल्ली पुलिस के थाना ज्योति नगर का पुलिस बूथ भी है जो जनता की सहायता के लिए बनाया गया है । अब ऐसी जगह पर इतनी सुरक्षा के बीच एक ऐसी घटना को अंजाम दिया गया जिसे सुन पर आप हैरान रह जाएंगे ।                            सांकेतिक तस्वीर गत 4 सितंबर को लोनी गोलचक्कर चौराहे पर  रात लगभग 9:30 से 10 बजे के बीच अपने घर लौट रहे पीड़ित रनजीत कुमार की कार का शीशा खुलवा कर एक शातिर अपराधी ने उसमें से मोबाइल उड़ा लिया तथा घटना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगे रहे यही नही पुलिस बूथ भी  सामने था । बेखौफ़ अपराधी में न पुलिस का कोई डर ना कैमरे का कोई खौफ था । घटना के तुरन्त बाद पीसीआर को कॉल किया गया यही नही पीड़ित ने तुरंत ज्योति नगर थाने जा कर संबंधित मामले में एफआईआर दर्ज करवाई ।  लेकिन हैरानी इस बात की है कि घटना के 24 से घंटे ज्यादा बीत जाने के बाद भी पु...