शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत
मुरादाबाद उत्तरप्रदेश- होटल ड्राइव इन 24 दिल्ली रोड, मुरादाबाद में शिवसैनिकों ने उच्च पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया जिनमे शिवसेना के मंडल प्रमुख डा. रामेश्वर दयाल तुरैहा, जिला प्रमुख गुड्डू सैनी, महानगर प्रमुख मनोज ठाकुर, भवानी सेना जिला अध्यक्षा ठाकुर मंजू राठौर, युवा जिला प्रमुख अंकित ठाकुर, युवा महानगर प्रमुख राकेश प्रजापति प्रमुख रहे ! शिव सैनिकों ने फूल, माला व भगवा पटके पहना कर सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया तथा मिठाई खिलाई ! इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुरादाबाद पहुंचे राज्य उप प्रमुख पंडित नरेश शर्मा जी का नवनियुक्त पदाधिकारियों व शिव सैनिकों ने गर्म जोशी से स्वागत किया तथा राज्य उप प्रमुख पंडित नरेश शर्मा जी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुऐ घर घर शिवसेना का झंडा फहराने/लगाने के निर्देश दिए तथा मंडल मुरादाबाद में 11 लाख शिव सैनिक बनाने का लक्ष्य रखा ! साथ ही पीड़ितों की आवाज बुलंद करने व जन समस्याओं हेतु आंदोलन तेज करने को कहा ! स्वागत समारोह में आई टी सेल प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश रितुल शर्मा, बिजनौर युवा जिला प्रमुख वि...