उत्तर पूर्वी दिल्ली के घोंडा विधान सभा की सुदामापुरी क्षेत्र में सीवर ने नकलते गंदे पानी से जनता त्रस्त, नेता जी चुनाव में मस्त
उत्तर पूर्वी दिल्ली- दिल्ली में आगामी चुनाव की तैयारियां जोरों पर है । ऐसे में सभी पार्टियों के नेता अपने अपने वोट साधने में व्यस्त है । लेकिन जनता का क्या हाल है ?? उनकी समस्याओं को सुनने वाला शायद कोई नही है ।
उत्तर पूर्वी दिल्ली के घोंडा विधान सभा के अंतर्गत आने वाली गामड़ी एक्सटेंशन के सुदामापुरी की गली नं 7 B में सीवर के पाइप भर जाने के कारण लगातार गंदा पानी गली में बह रहा है । सुबह बच्चे स्कूल जाते है तथा लोग घर से नहा कर मंदिर में पूजा पाठ करने जाते है लेकिन गली में भरे इस गंदे पानी से हो कर उन्हें गुज़रना पड़ता है । तो बताइए कैसे कोई पूजा पाठ कर पायेगा।
गंदगी का यही आलम रहा तो माननीय प्रधान मंत्री जी के स्वच्छ भारत अभियान का क्या होगा वो सपना जो देश वर्षो से देख रहा है । कही न कही ये गंदगी "स्वच्छ भारत अभियान" पर एक काले धब्बे की तरह ही है ।
क्षेत्र के लोग इस गंदगी से रोषित है । लेकिन जाएं तो जाए कहाँ, नेता जी कुर्सी की भाग दौड़ में लगे है, शिकायत का निपटारा नही हो रहा समस्या जस की तस बनी हुई है । नेता जी जब भी वोट मांगने आते है तब लोग उन्हें ये गंदगी दिखाते है और उसके बाद नेताजी आश्वाशन दे कर चले जाते है ।
बस यही क्रम निरंतर चलता आ रहा है । बेचारी जनता करे तो क्या करे । शायद राजनैतिक स्वार्थ की सिद्धि में एक दूसरे पर कीचड़ उछालने का मौका कोई गवाना नही चाहता । लेकिन इसका खामियाजा बेचारी जनता को उठाना पड़ता है ।।
Comments
Post a Comment