डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने मुरादाबाद जेल में बंदियों व परिजनों के उत्पीडन पर कार्यवाही की माँग की, कार्यवाही न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी
उत्तर प्रदेश मुरादाबाद- आज मण्डल अध्यक्ष डॉ.रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में अपना दल (K) के प्रतिनिधि मंडल ने वरिष्ठ जेल अधीक्षक को ज्ञापन देकर जेल में बंदियों व बंदियों के परिजनों के उत्पीड़न का व उनसे हो रही अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की !
मण्डल अध्यक्ष डॉ.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने कई वरिष्ठ अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए उन्होने जिला कारागार मुरादाबाद में बंदियों की गिनती कच्ची/पक्की काटने के नाम पर ,मनमर्जी बैरक के , झाड़ू/पोंछा न कराने व भंडारे में कार्य न कराने के नाम पर पैसे लिए जाने का आरोप लगाया तथा यही नही मुलाकाती बंदी को जगह पर बैठाने व मुलाकात करके बैरक में जाने पर भी पैसे लेने का आरोप लगाया ।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जेल में प्रतिबंधित सामान बाजार से कई गुना अधिक दामों में बेचा जाता है, डॉ तुरैहा ने कहा मुलाकाती पर्ची वाली विंडो का अनुबंध लगभग 6 साल पहले खत्म हो जाने के बाद भी निशुल्क पर्ची पैसे ले कर बनाई जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि जनपद के मुलाकातियों व रिहाई वाले बंदियों से भी पैसा लिया जा रहा है तथा पैसा न देने पर परवाना खराब बता कर अगले दिन छोड़ा जाता है इसके अलावा भी उन्होंने कई आरोप लगाये तथा साथ ही ये चेतावनी भी दे डाली कि उपरोक्त मामले में यदि एक सप्ताह में कार्यवाही नहीं हुईं तो जिलाधिकारी/कमिश्नर कार्यालय मुरादाबाद, डीआईजी कारागार, बरेली परिक्षेत्र, बरेली कार्यालय पर विशाल धरना/प्रदर्शन किया जायेगा !
प्रतिनिधि मण्डल में जिला अध्यक्ष अंकित ठाकुर, महिला जिला अध्यक्षा ठाकुर मंजू राठौर, महिला महानगर अध्यक्षा आंचल कश्यप, मण्डल महासचिव धर्मेंद्र कश्यप, मण्डल सचिव बाबू खान, जिला सचिव अजय सैनी, अर्जुन सैनी, राकेश कश्यप, नेमवती देवी आदि मौजूद रहे !
नोट- प्रेस इंडिया 24 उपरोक्त आरोपो की पुष्टि/समर्थन नही करता है ।
Comments
Post a Comment