"सरदार विवेक सिंह कोचर" की आत्मा की शांति के लिए किया गया पाठ-भोग और अंतिम अरदास का आयोजन
दिल्ली- पंजाबी बाग क्लब के प्रधान, गुर नानक पब्लिक स्कूल पंजाबी बाग दिल्ली के अध्यक्ष तथा अनेक संस्थाओं के पदाधिकारी सरदार गुरिंदर पाल सिह राजू के सुपुत्र विवेक सिह कोचर जो कि पिछले दिन ही गंगा राम हॉस्पिटल में भर्ती थे और वहां उनकी मृत्यु हो गई वह बहुत ही नेक दिल इंसान ये उनकी मृत्यु से कई संस्थाओं को कभी ना पूरा होने वाली क्षति हुई जिसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती ।
सरदार विवेक सिंह कोचर का अंतिम संस्कार पंजाबी बाग के शमशान घाट में किया गया । गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब के लक्की शाह कणाजारा हाल में अंतिम अरदास की रसम की गई । अंतिम अरदास में अपनी श्रद्धांजलि देने के लिए देश भर से जानी-मानी हस्तियां बाबा बचन सिंह जी (कार सेवा वाले ), महत करनेजीत सिंह ( जमनानगर), जगदीप सिंह काहलो जनरल सकतार दिल्ली से गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ). हरमीत सिह कालका (प्रधान दिल्ली सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी । मनजिंदर सिंह सिरसा (भाजपा नेता ) ए. पी. आहूजा.
अर्जपाल सिद्ध धार्मिक, राजनीतिक, सामाजिक संस्थाओं के अलावा और भी अन्य संस्थाओं से शोक संदेश मिले । इसके अलावा प्रधानमंत्री के दफ्तर से शोक पत्र विशेष तौर से भेजा गया । इस दुखद घडी में सभी लोग अत्यंत भावुक थे । इनके संगे संबंधियों का भी यही कहना है कि उन्हें इनके जाने का अत्यंत गम है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता ईश्वर विवेक सिह कोचर को अपने चरणों मे स्थान दे तथा उनके परिवार को इस दुखद पल को सहने की ताकत दे ।
रिपोर्ट- सुनीत नरूला
Comments
Post a Comment