व्यापारियों ने ली यमुना सफाई अभियान में शामिल होने की शपथ , यमुना भिक्षाटन महायज्ञ संपन्न

फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा व अध्यक्ष राकेश यादव की अध्यक्षता में यमुना जी की  अविरलता और निर्मलता के लिए यमुना भिक्षु रविशंकर तिवारी के नेतृत्व में सदर बाजार में भिक्षाटन महायज्ञ आयोजित हुआ। इस अवसर पर समाज के विभिन्न वर्गों से गणमान्यजन शामिल हुए और यमुना शुद्धिकरण के इस संकल्प को समर्थन दिया।
इस अवसर पर श्री रविशंकर तिवारी जी ने फेडरेशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा, अध्यक्ष राकेश यादव, कार्यवाहक अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंदर महेंद्रु, राजकुमार गुप्ता, महासचिव कमल कुमार, कोषाध्यक्ष दीपक मित्तल से उपकोषाध्यक्ष गोपाल ग्रोवर, व्यापारी नेता वरिंदर सिंह, नरेंद्र गुप्ता, राजीव सोहर, कुलदीप सिंह, सुनील पुरी, मुकेश शर्मा, अभय सभरवाल, तरुण सोनी सहित अनेक व्यापारियों ने यमुना जी की सफाई अभियान में शामिल होने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा व राकेश यादव ने कहा बड़े दुख की बात है बड़ी दुख की बातें दिल्ली के पानी व हवा जिस प्रकार खराब होती जा रही है यह लोगों की बीमारी का कारण बनता जा रहा है जिसमें बच्चे क्या महिलाएं, बुजुर्ग के साथ साथ नौजवान भी इसके चपेट में आ रहे हैं। जिससे लोगों का जीना दुर्लभ होता जा रहा है।
परमजीत सिंह पम्मा व राकेश यादव  ने कहा करोड़ों रुपए का बजट होने के बावजूद भी यमुना जी की सफाई का कार्य नहीं हो पाया। सरकार को चाहिए इसके लिए प्रधानमंत्री यमुना शुद्धिकरण आयोग बनाए एक  जिसमें सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट के पूर्व जज हो और आयोग का कार्य युद्ध स्तर पर कार्य करना होना चाहिए।
इस अवसर पर यमुना भिक्षु रविशंकर तिवारी जी ने कहा कि यमुना जी की सफाई के लिए वह भिक्षा मांग कर अभियान चलाएंगे और जगह-जगह लोगों को जागरूक करेंगे। क्योंकि अब समय रहते अगर हम यह कार्य नहीं कर पाए तो आने वाले समय में हमारे बच्चों का भविष्य बहुत ही भयानक होगा।
इस अवसर पर आए हुए सम्मानित व्यक्तियों ने भाग लिया और यमुना बचाने के लिए अपना समर्थन दिया और साथी श्री रविशंकर तिवारी जी का स्वागत किया गया।
रिपोर्ट- सुनित नरूला 

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

संभल के हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक, प्रशासन से मंदिर मुक्त कराने की अपील

दिल्ली में मतदान के दिन सदर बाजार की सभी मार्केट रहेगी बंद -फेडरेशन, मतदान करके आये खरीदारों को डिस्काउंट देने की अपील

"सरदार विवेक सिंह कोचर" की आत्मा की शांति के लिए किया गया पाठ-भोग और अंतिम अरदास का आयोजन