गंदगी से जूझ रही थी जनता , आप प्रत्याशी गौरव शर्मा ने घोंडा विधानसभा के सुदामापुरी में कराई सीवर की सफाई, मिला जनता का समर्थन
दिल्ली- सूचना के अनुसार उत्तरपूर्वी दिल्ली के घोंडा विधान सभा के अंतर्गत सुदामापुरी क्षेत्र के लोग सीवर जाम की समस्या से जूझ रहे थे तथा सीवर से निकलने वाली गंदगी गलियों में फैल रही थी, कही-कही तो घरो में ही सीवर का पानी वापस जा कर भर रहा था । सुदामापुरी की गली नं 7बी में तो गंदगी से जनता का जीवन नरक बन गया था । अब ऐसे में चुनाव के मौसम में जनता की सुनवाई कौन करें ??
जनता की परेशानियों को देखते हुए उत्तरपूर्वी दिल्ली के घोंडा विधान सभा के आम आदमी पार्टी प्रत्याशी गौरव शर्मा ने अपने स्तर से सुदामापुरी में सीवर की सफाई अभियान चलाया तथा गली नं 7, 7बी, 7सी, 7डी, की तमाम गलियों में सीवर की सफाई का कार्य कराया गया ।
इसके बाद स्थानीय जनता ने गौरव शर्मा की तरफ से आये कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त किया तथा कार्यकर्ताओ ने चुनाव जीतने के बाद भी भविष्य में इसी तरह जानता की समस्याओं का समाधान करने का आश्वाशन दिया ।
Comments
Post a Comment