Posts

Showing posts from January 19, 2025

अलौकिक संवाद: गुनीत स्वानी और योगी प्रियव्रत अनिमेष जी की आध्यात्मिक भेंट

Image
दिल्ली- ओज आश्रम, दिल्ली के लिए एक ऐतिहासिक क्षण लेकर आया, जब प्रसिद्ध सामाजिक उद्यमी और मिलेट्स-आधारित स्वास्थ्य जागरूकता की प्रबल समर्थक, गुनीत स्वानी ने योगी प्रियव्रत अनिमेष जी से भेंट की। यह भेंट केवल औपचारिक चर्चा तक सीमित नहीं रही, बल्कि इसमें ब्रह्मांडीय ऊर्जा, चक्रों की शक्ति, और आध्यात्मिक चेतना के उच्चतम आयामों पर गहन संवाद हुआ।  योगी जी द्वारा सोल उठाकर सम्मान गुनीत स्वानी के आगमन पर, योगी प्रियव्रत अनिमेष जी ने उनका सोल (विशिष्ट अंगवस्त्र) उठाकर सम्मान किया। यह सम्मान न केवल उनके सामाजिक कार्यों के प्रति आभार का प्रतीक था, बल्कि उनकी आध्यात्मिक यात्रा को प्रोत्साहित करने का संकेत भी था। इस दिव्य सम्मान के साथ योगी जी ने उन्हें यह संदेश दिया कि उनके कार्य केवल समाज के लिए ही नहीं, बल्कि मानवता की आध्यात्मिक चेतना को भी ऊंचा उठाने का माध्यम हैं।  '8: The Infinite Path' पुस्तक भेंट इस भेंट के दौरान योगी जी ने गुनीत स्वानी को अपनी विशेष पुस्तक '8: The Infinite Path' भेंट की। यह पुस्तक ब्रह्मांडीय ऊर्जा, चक्रों की शक्ति, और जीवन के अनंत मार्ग को समझन...

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रिश्तेदार और हॉलीवुड अभिनेत्री ने योगी प्रियव्रत अनिमेष जी से दीक्षा ली "कुंभ और ब्रह्मांडीय शक्तियों पर चर्चा"

Image
 नई दिल्ली:- स्थित ओज आश्रम में आज एक ऐतिहासिक अवसर देखने को मिला, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रिश्तेदार और हॉलीवुड की अभिनेत्री ने योगी प्रियव्रत अनिमेष जी से भेंट की।  इस दौरान उन्होंने आध्यात्मिक योग क्रियाओं की दीक्षा प्राप्त की। यह अभिनेत्री पिछले एक वर्ष से योगी जी की शिष्या हैं और उनसे गहन आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त कर रही हैं। योगी जी ने उन्हें कुंभ की दिव्यता और ब्रह्मांडीय शक्तियों के संतुलन का गूढ़ रहस्य समझाया। उन्होंने कहा, "कुंभ न केवल आत्मा का शुद्धिकरण है, बल्कि ब्रह्मांडीय ऊर्जा के साथ तालमेल का सबसे पवित्र माध्यम है।" अभिनेत्री ने योगी जी के प्रति अपनी गहरी आस्था व्यक्त की और यह वादा किया कि "वे इस दिव्य ज्ञान और आध्यात्मिक संदेश को पूरे विश्व में फैलाएंगी"।  उन्होंने कहा कि योग और कुंभ जैसे भारतीय परंपराएं मानवता को शांति, संतुलन और चेतना का मार्ग दिखाने में सक्षम हैं। यह भेंट भारत की प्राचीन आध्यात्मिक परंपराओं का वैश्विक मंच पर महत्व स्थापित करने और योग के माध्यम से विश्व शांति की दिशा में एक महत्वपूर...

उत्तर पूर्वी दिल्ली के घोंडा विधान सभा की सुदामापुरी क्षेत्र में सीवर ने नकलते गंदे पानी से जनता त्रस्त, नेता जी चुनाव में मस्त

Image
उत्तर पूर्वी दिल्ली- दिल्ली में आगामी चुनाव की तैयारियां जोरों पर  है । ऐसे में सभी पार्टियों के नेता अपने अपने वोट साधने में व्यस्त है । लेकिन जनता का क्या हाल है ?? उनकी समस्याओं को सुनने वाला शायद कोई नही है ।  उत्तर पूर्वी दिल्ली के घोंडा विधान सभा के अंतर्गत आने वाली गामड़ी एक्सटेंशन के सुदामापुरी की गली नं 7 B में सीवर के पाइप भर जाने के कारण लगातार गंदा पानी गली में बह रहा है । सुबह बच्चे स्कूल जाते है तथा लोग घर से नहा कर  मंदिर में पूजा पाठ करने जाते है लेकिन गली में भरे इस गंदे पानी से हो कर उन्हें गुज़रना पड़ता है । तो बताइए कैसे कोई पूजा पाठ कर पायेगा। गंदगी का यही आलम रहा  तो माननीय प्रधान मंत्री जी के स्वच्छ भारत अभियान का क्या होगा वो सपना जो देश वर्षो से देख रहा है । कही न कही ये गंदगी "स्वच्छ भारत अभियान" पर एक काले धब्बे की तरह ही है ।  क्षेत्र के लोग इस गंदगी से रोषित है । लेकिन जाएं तो जाए कहाँ, नेता जी कुर्सी की भाग दौड़ में लगे है,  शिकायत का निपटारा नही हो रहा समस्या जस की तस बनी हुई है । नेता जी जब भी वोट मांगने आते है तब लोग...