Posts

Showing posts from January 26, 2025

एचएमएआई के होम्योपैथ डॉ. विलास डांगरे को पद्मश्री पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया - डॉ. ए.के. गुप्ता, महासचिव, एचएमएआई।

Image
दिल्ली- होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एचएमएआई) का स्वर्ण जयंती वर्ष है, होम्योपैथिक डॉक्टरों का सबसे बड़ा संघ, यह बताते हुए गर्व महसूस करता है कि इस शुभ वर्ष में डॉ. विलास डांगरे को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, जो होम्योपैथी के माध्यम से मानवता के लिए उनकी समर्पित सामाजिक सेवा के सम्मान में एचएमएआई के आजीवन सदस्य भी हैं, महासचिव डॉ. ए.के. गुप्ता ने कहा। नागपुर के डॉ. विलास डांगरे को एक ऐसे डॉक्टर के रूप में मनाया जाता है, जिन्होंने उल्लेखनीय अनुशासन और समर्पण का जीवन जिया है। 1954 में चंदुरबाजार के एक छोटे से कस्बे में जन्मे, बहुत कम लोगों ने सोचा होगा कि दुनिया पर उनका इतना गहरा प्रभाव पड़ेगा। डॉ. डांगरे ने नागपुर होम्योपैथिक कॉलेज से डिग्री हासिल की। ऐसे समय में जब आधुनिक चिकित्सा शिक्षा का बहुत महत्व था, डॉ. डांगरे ने सेवा की गहरी भावना से प्रेरित होकर एक अलग रास्ता चुना। उन्होंने होम्योपैथी को पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनाया और इसकी स्थिति को ऊपर उठाने में मदद की। कई एलोपैथिक डॉक्टर, जब अपने मरीजों के लिए समाधान खोजने में असमर्थ होते हैं, तो बड़ी उ...

व्यापारियों ने ली यमुना सफाई अभियान में शामिल होने की शपथ , यमुना भिक्षाटन महायज्ञ संपन्न

Image
फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा व अध्यक्ष राकेश यादव की अध्यक्षता में यमुना जी की  अविरलता और निर्मलता के लिए यमुना भिक्षु रविशंकर तिवारी के नेतृत्व में सदर बाजार में भिक्षाटन महायज्ञ आयोजित हुआ। इस अवसर पर समाज के विभिन्न वर्गों से गणमान्यजन शामिल हुए और यमुना शुद्धिकरण के इस संकल्प को समर्थन दिया। इस अवसर पर श्री रविशंकर तिवारी जी ने फेडरेशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा, अध्यक्ष राकेश यादव, कार्यवाहक अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंदर महेंद्रु, राजकुमार गुप्ता, महासचिव कमल कुमार, कोषाध्यक्ष दीपक मित्तल से उपकोषाध्यक्ष गोपाल ग्रोवर, व्यापारी नेता वरिंदर सिंह, नरेंद्र गुप्ता, राजीव सोहर, कुलदीप सिंह, सुनील पुरी, मुकेश शर्मा, अभय सभरवाल, तरुण सोनी सहित अनेक व्यापारियों ने यमुना जी की सफाई अभियान में शामिल होने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा व राकेश यादव ने कहा बड़े दुख की बात है बड़ी दुख की बातें दिल्ली के पानी व हवा जिस प्रकार खराब होती जा रही है यह लोगों की बीमारी का कारण बनता जा रहा है जिसमें बच्चे क्या...

"सरदार विवेक सिंह कोचर" की आत्मा की शांति के लिए किया गया पाठ-भोग और अंतिम अरदास का आयोजन

Image
दिल्ली- पंजाबी बाग क्लब के प्रधान, गुर नानक पब्लिक स्कूल पंजाबी बाग दिल्ली के अध्यक्ष तथा अनेक संस्थाओं के पदाधिकारी सरदार गुरिंदर पाल सिह राजू के सुपुत्र विवेक सिह कोचर जो कि पिछले दिन ही गंगा राम हॉस्पिटल में भर्ती थे और वहां उनकी मृत्यु हो गई वह बहुत ही नेक दिल इंसान ये उनकी मृत्यु से कई संस्थाओं को कभी ना पूरा होने वाली क्षति हुई जिसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती । सरदार विवेक सिंह कोचर का अंतिम संस्कार पंजाबी बाग के शमशान घाट में किया गया । गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब के लक्की शाह कणाजारा हाल में अंतिम अरदास की रसम की गई । अंतिम अरदास में अपनी श्रद्धांजलि देने के लिए देश भर से जानी-मानी हस्तियां बाबा बचन सिंह जी (कार सेवा वाले ), महत करनेजीत सिंह ( जमनानगर), जगदीप सिंह काहलो जनरल सकतार दिल्ली से गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ). हरमीत सिह कालका (प्रधान दिल्ली सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी । मनजिंदर सिंह सिरसा (भाजपा नेता ) ए. पी. आहूजा. अर्जपाल सिद्ध धार्मिक, राजनीतिक, सामाजिक संस्थाओं के अलावा और भी अन्य संस्थाओं से शोक संदेश मिले । इसके अलावा प्रधानमंत्री के दफ्तर से शोक पत्र ...

डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने मुरादाबाद जेल में बंदियों व परिजनों के उत्पीडन पर कार्यवाही की माँग की, कार्यवाही न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी

Image
उत्तर प्रदेश मुरादाबाद- आज मण्डल अध्यक्ष डॉ.रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में अपना दल (K) के प्रतिनिधि मंडल ने वरिष्ठ जेल अधीक्षक को ज्ञापन देकर जेल में बंदियों व बंदियों के परिजनों के उत्पीड़न का व उनसे हो रही अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की ! मण्डल अध्यक्ष डॉ.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने कई वरिष्ठ अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए उन्होने जिला कारागार मुरादाबाद में बंदियों की गिनती कच्ची/पक्की काटने के नाम पर ,मनमर्जी बैरक के , झाड़ू/पोंछा न कराने व भंडारे में कार्य न कराने के नाम पर पैसे लिए जाने का आरोप लगाया तथा यही नही मुलाकाती बंदी को जगह पर बैठाने व मुलाकात करके बैरक में जाने पर भी पैसे लेने का आरोप लगाया । उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जेल में प्रतिबंधित सामान बाजार से कई गुना अधिक दामों में बेचा जाता है, डॉ तुरैहा ने कहा मुलाकाती पर्ची वाली विंडो का अनुबंध लगभग 6 साल पहले खत्म हो जाने के बाद भी निशुल्क पर्ची पैसे ले कर बनाई जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि जनपद के मुलाकातियों व रिहाई वाले बंदियों से भी पैसा लिया जा रहा है तथा पैसा न देने पर परवा...

गंदगी से जूझ रही थी जनता , आप प्रत्याशी गौरव शर्मा ने घोंडा विधानसभा के सुदामापुरी में कराई सीवर की सफाई, मिला जनता का समर्थन

Image
दिल्ली- सूचना के अनुसार उत्तरपूर्वी दिल्ली के घोंडा विधान सभा के अंतर्गत सुदामापुरी क्षेत्र के लोग सीवर जाम की समस्या से जूझ रहे थे तथा सीवर से निकलने वाली गंदगी गलियों में फैल रही थी, कही-कही तो घरो में ही सीवर का पानी वापस जा कर भर रहा था । सुदामापुरी की गली नं 7बी में तो गंदगी से जनता का जीवन नरक बन गया था । अब ऐसे में चुनाव के मौसम में जनता की सुनवाई कौन करें ??  जनता की परेशानियों को देखते हुए उत्तरपूर्वी दिल्ली के घोंडा विधान सभा के आम आदमी पार्टी प्रत्याशी गौरव शर्मा ने अपने स्तर से सुदामापुरी में सीवर की सफाई अभियान चलाया तथा गली नं 7, 7बी, 7सी, 7डी, की तमाम गलियों में सीवर की सफाई का कार्य कराया गया ।  इसके बाद स्थानीय जनता ने गौरव शर्मा की तरफ से आये कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त किया तथा कार्यकर्ताओ ने चुनाव जीतने के बाद भी भविष्य में इसी तरह जानता की समस्याओं का समाधान करने का आश्वाशन दिया ।

घोषणा पत्र में व्यापारियों के लिए अपना रुख स्पष्ट करें राजनैतिक दल - फेस्टा

Image
मार्केट डेवलपमेंट के लिए सदर बाजार विकास बोर्ड की घोषणा हो - पम्मा व राकेश यादव लगभग 40 हजार दुकानदार ढाई लाख मतदाता सुविधाओं से हैं वंचित - पम्मा दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सदर बाजार में फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड एसोसिएशन की ओर से चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा अध्यक्ष श्री राकेश यादव की अध्यक्षता में एक व्यापारियों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आए दिन सदर बाजार में होने वाली समस्याओं के ऊपर चर्चा की गई बैठक में फेडरेशन के महासचिव राजेंद्र शर्मा, कमल कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र महेंद्रु, कोषाध्यक्ष दीपक मित्तल, उपकोषअध्यक्ष गोपाल ग्रोवर, व्यापारी नेता रमेश सचदेवा सहित अनेक व्यापारी नेताओं ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। परमजीत सिंह पम्मा व राकेश यादव ने  बताया सदर बाजार में लगभग 40 हजार दुकानदार हैं जो लेबर समेत 2 से ढाई लाख वोट बन जाते हैं जो दिल्ली की विभिन्न सीटों का हार जीत का फैसला करने में मुख्य भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा व राकेश यादव ने कहा विभिन्न राजनीतिक दल फ्री की घोषणा तो करते जा रहे हैं बड़े दुख की बात है व्यापारियों के लिए कोई ...

एकता मिशन की 25 वीं स्मारिका का विमोचन पद्म श्री, भजन सम्राट व एकता मिशन के चेयरमैन अनूप जलोटा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन व प्रसिद्ध गायक जसबीर जस्सी ने किया ।

Image
एकता मिशन की 25 वीं स्मारिका का विमोचन दिल्ली के ताज होटल में किया गया। इस अवसर पर एकता मिशन के मुख्य संरक्षक संजय महिन्द्रु (बम्पी), डॉ. मनिका खन्ना, मुकेश कपूर, स्वामी बुद्धिराजा, संरक्षक डॉ. अनिता आर्या, संजय मित्तल, विकास नागपाल, अजय सेठ, महामंत्री संजय मलिक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ऋषभ त्यागी, उपाध्यक्ष जतिन कपूर, रोहित कामरा, जतिन चावला, राजन शर्मा, मंत्री दीपक माहना, राम अवतार, निश्चल जैन, यतिन सतिजा, मनोज मग्गो, भावना खन्ना, कार्तिक हसिजा, सदस्य विकास खेड़ा, सचिन ढल, विशाल भाटिया, विशाल महिन्द्रु, प्रदीप जैन, दीपक मेहन्दीरत्ता, विनीत वत्स, रमेश खेड़ा, प्रतीक सिंह जानू, बलदेव खुराना, गोपाल कुमार, गौरव गुप्ता, पंकज कपूर, संदीप खन्ना, ललित गर्वा, शिल्पा भसीन, मोनिका मोंगा व आदया मोंगा उपस्थित रहे।  इस कार्यक्रम में एकता मिषन के चेयरमैन अनूप जलोटा ने एकता मिशन के कार्यक्रमों की प्रशंसा की व अध्यक्ष डॉ. पवन मोंगा व महामंत्री संजय मलिक के योगदान की तारिफ की।  पूर्व केन्द्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि एकता मिशन को एकता का झण्डा हर जगह लगा देना चाहिए जिससे समाज ...