कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था
17 सितंबर 2018 हरदोई : उत्तर प्रदेश के जिला हरदोई का इतिहास कश्यप समाज के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है कहा जाता है की प्रह्लाद के पिता हिरण्यकश्यप यहां के राजा हुआ करते थे तथा वह भगवान विष्णु के कट्टर विरोधी थे तथा उनके राज्य में देवी देवताओं के पूजा पाठ पर मनाही थी राजा का आदेश था की उनके राज्य में केवल उन्हीं की पूजा होनी चाहिए ना की किसी देवी देवता की पूजा होनी चाहिए लेकिन उन्हीं का बेटा प्रहलाद भगवान विष्णु का सबसे बड़ा भक्त निकला जिसने अपने पिता के प्रति विद्रोह कर दिया तथा बार-बार मना करने के बावजूद वह भगवान विष्णु की आराधना किया करता था बार बार मना करने पर जब प्रह्लाद ने अपना हठ नही छोड़ा तो इसके बाद हिरण्यकश्यप ने प्रहलाद को समाप्त करने का निश्चय कर लिया तथा उसने तरह-तरह से प्रहलाद को मारने की कोशिश की लेकिन वह अपने प्रयास में सफल नहीं हो सका एक दिन उसने अपनी बहन होलिका को बुलाया तथा प्रहलाद को समाप्त करने के लिए एक चाल चली और लकड़ियों का ढेर तैयार करके उस पर होलिका को बैठा दिया तथा होलिका की गोद में प्रहलाद को बैठा दिया तत्पश्चात उस लकड़ी के ढेर में आग लगा द...
खबर प्रकाशित करने की कृपा करें
ReplyDeletePlzz add me
ReplyDelete