अगर आपको हमारी किसी खबर से कोई शिकायत है तो आप हमारी वेबसाइट पर दिए गए कंप्लेंट फॉर्म के द्वारा अपनी शिकायत भेज सकते है किसी भी प्रकार के कानूनी विवाद में न्यायलय क्षेत्र दिल्ली होगा ।
EDITORS
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
Edited By
PRESS INDIA 24
Ranjeet Kashyap - Chif Editor
Card no - PI24/DEL/0606/2018
17 सितंबर 2018 हरदोई : उत्तर प्रदेश के जिला हरदोई का इतिहास कश्यप समाज के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है कहा जाता है की प्रह्लाद के पिता हिरण्यकश्यप यहां के राजा हुआ करते थे तथा वह भगवान विष्णु के कट्टर विरोधी थे तथा उनके राज्य में देवी देवताओं के पूजा पाठ पर मनाही थी राजा का आदेश था की उनके राज्य में केवल उन्हीं की पूजा होनी चाहिए ना की किसी देवी देवता की पूजा होनी चाहिए लेकिन उन्हीं का बेटा प्रहलाद भगवान विष्णु का सबसे बड़ा भक्त निकला जिसने अपने पिता के प्रति विद्रोह कर दिया तथा बार-बार मना करने के बावजूद वह भगवान विष्णु की आराधना किया करता था बार बार मना करने पर जब प्रह्लाद ने अपना हठ नही छोड़ा तो इसके बाद हिरण्यकश्यप ने प्रहलाद को समाप्त करने का निश्चय कर लिया तथा उसने तरह-तरह से प्रहलाद को मारने की कोशिश की लेकिन वह अपने प्रयास में सफल नहीं हो सका एक दिन उसने अपनी बहन होलिका को बुलाया तथा प्रहलाद को समाप्त करने के लिए एक चाल चली और लकड़ियों का ढेर तैयार करके उस पर होलिका को बैठा दिया तथा होलिका की गोद में प्रहलाद को बैठा दिया तत्पश्चात उस लकड़ी के ढेर में आग लगा द...
09 अगस्त 2019 मुरादाबाद :- जिला संभल में स्थित पृथ्वीराज चौहान द्वारा निर्मित हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक आज मुरादाबाद के शिवसेना जिलाध्यक्ष डॉo रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में शिवसैनिकों ने हुंकार भरी तथा मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से जा कर संभल में भोले बाबा का जलाभिषेक किया डॉo रामेश्वर दयाल तुरैहा ने बताया कि हिंदुओं के आखरी सम्राट पृथ्वीराज चौहान द्वारा निर्मित संभल के मोहल्ला कोटपूर्वी में हरिहर मंदिर स्थित है तथा यह मंदिर लगभग 100 बीघा में जमीन में फैला हुआ है तथा आज भी यहां इतिहास की झलकियां देखने को मिलती है आज भी परिक्रमा बनी हुई है तथा जंजीर लटकी हुई है पृथ्वीराज चौहान की बेटी बेला का डोला एआज भी मठ के रूप में बना हुआ है इस मंदिर को मुक्त कराने के लिए रोहिल्ला राजपूतों ने 3 बार आक्रमण किया था सन 1857 में हरिहर मंदिर हिंदुओ के कब्जे में था लेकिन अंग्रेजी शाशनकाल में इस मंदिर को पुरातत्व विभाग ने संरक्षित कर दिया हैरानी की बात ये है कि मुसलमान आज भी यहां नमाज पढ़ते हैं तथा हिंदुओ को यहां पूजा पाठ नही करने दिया जाता है तुरैहा ने बताया कि पुरातत्व व...
उत्तरपूर्वी दिल्ली - लोनी गोलचक्कर चौराहा मोबाइल चोरो का गढ़ बन चुका है । मोबाइल लूटने वाले शातिर अपराधी दिन दहाड़े पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरों के सामने वारदात को अंजाम देते हुए देखे जा सकते है । सांकेतिक तस्वीर एक ही व्यक्ति के लगातार दो मोबाइल लगभग 3 महीने के अंतराल पर चोरी हो जाते है । और गज़ब की बात है कि पहले वाला मोबाइल लोनी गोलचक्कर से सीलमपुर के बीच चोरी हुआ था तथा चोरी हुए मोबाइल की अंतिम लोकेशन लोनी गोलचक्कर था । तथा दूसरा मोबाइल भी इसी जगह कार का शीशा खुलवा कर लूट लिया गया । तो इस बात का क्या अर्थ निकाला जाए । क्या दिल्ली पुलिस इन सभी वारदातो से अनजान है ? पुलिस बूथ के सामने अपराधी कैसे बेखौफ वारदात को अंजाम से देते है ? न पुलिस का डर है ना कानून का खौफ । खुले आम वारदात को अंजाम देने वाले मोबाइल चोरो का गढ़ बन चुका लोनी गोलचक्कर दिल्ली के ज्योति नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है । तो ये शातिर अपराधी किसके द्वारा पोषित है ? कौन इन्हें संर...
मुरादाबाद उत्तरप्रदेश- होटल ड्राइव इन 24 दिल्ली रोड, मुरादाबाद में शिवसैनिकों ने उच्च पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया जिनमे शिवसेना के मंडल प्रमुख डा. रामेश्वर दयाल तुरैहा, जिला प्रमुख गुड्डू सैनी, महानगर प्रमुख मनोज ठाकुर, भवानी सेना जिला अध्यक्षा ठाकुर मंजू राठौर, युवा जिला प्रमुख अंकित ठाकुर, युवा महानगर प्रमुख राकेश प्रजापति प्रमुख रहे ! शिव सैनिकों ने फूल, माला व भगवा पटके पहना कर सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया तथा मिठाई खिलाई ! इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुरादाबाद पहुंचे राज्य उप प्रमुख पंडित नरेश शर्मा जी का नवनियुक्त पदाधिकारियों व शिव सैनिकों ने गर्म जोशी से स्वागत किया तथा राज्य उप प्रमुख पंडित नरेश शर्मा जी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुऐ घर घर शिवसेना का झंडा फहराने/लगाने के निर्देश दिए तथा मंडल मुरादाबाद में 11 लाख शिव सैनिक बनाने का लक्ष्य रखा ! साथ ही पीड़ितों की आवाज बुलंद करने व जन समस्याओं हेतु आंदोलन तेज करने को कहा ! स्वागत समारोह में आई टी सेल प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश रितुल शर्मा, बिजनौर युवा जिला प्रमुख वि...
उत्तर प्रदेश -मुरादाबाद शिवसेना जिला प्रमुख डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी व कमिश्नर कार्यालय पर धरना/प्रदर्शन कर मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा लगभग 11 गांवों के किसानों की लगभग 1250 हेक्टेयर भूमि का मनमाने तरीके से अधिग्रहण किए जाने की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की ! जिला प्रमुख डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने कहा कि मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने चौधरपुर, डिडोरा, डिडोरी, लोधीपुर जवाहर नगर, रसूलपुर सुनावती, खदाना, सलेमपुर बांगर, सिकंदरपुर, सोनकपुर,शाहपुर तिगरी, भीमाठेर गांव के किसानों को बिना नोटिस व जानकारी दिए अखबार में सूचना देकर सस्ते दामों में जमीन अधिग्रहण करने की प्रक्रिया चालू कर दी जिसका शिवसैनिक कड़ा विरोध करते हैं तथा 12 करोड़ रूपये प्रति एकड़ मुआवजा देने की मांग करते हैं ! महानगर प्रमुख गुड्डू सैनी ने कहा कि यदि मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने आधुनिक शहर बनाने के नाम पर सस्ते दामों में जबरन किसानों की जमीन लेने की कोशिश की तथा 12 करोड़ रूपये प्रति एकड़ मुआवजा नहीं दिया तो शिव सैनिक जिलाधिकारी व कमिश्नर कार्याल...
नई दिल्ली:- जानी मानी समाजसेविका एवम राष्ट्रीय प्रभारी श्री रामचरितमानस हस्ताक्षर अभियान अर्चना उपाध्याय ने देश भर में शंखनाद सा भर दिया है। उत्तरप्रदेश के लखनऊ में एक भव्य रैली के साथ एक सफल बैठक आयोजित कर नितिन उपाध्याय ने सनातन संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले ग्रंथ रामचरितमानस को योगी की नगरी उत्तरप्रदेश सहित विभिन्न क्षेत्रों में श्री कामतानाथ पीठ के पीठाधीश्वर पूज्य संत श्री मदन गोपाल दास के संरक्षण मैं चित्रकूट धाम से शुरू कर गोस्वामी तुलसीदास की जन्म भूमि राजापुर एवं लखनऊ में संगोष्ठी कर चुके हैं जाकर लोगो को जागरूक कर हस्ताक्षर अभियान शुरू कर दिया है। जिसके समर्थन में कई हिंदूवादी संगठन एवम ब्राम्हण संगठनों ने उन्हे समर्थन दिया। पत्रकार द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्न पर नितिन उपाध्याय कहते है। आजकल जिसे देखो वह रामचरितमानस जो की सनातनीयों की आस्था का प्रमुख केंद्र है उसपर विवादित टिप्पणी ही नही अपितु जगह जगह रामचरितमानस के जलाने की खबरे सामने आती रहती है। जो की अत्यंत शर्मिंदगी का विषय है। जिसे सुनकर मेरी आत्मा बहुत आहत होती है। इसलिए आगामी भविष्य में हमारी...
मुरादाबाद:- उत्तर प्रदेश प्राप्त सूचना के अनुसार आज "भारतीय कश्यप सेना" के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय पर्व दशहरा (विजय दशमी) के शुभ अवसर पर उत्तरप्रदेश के जनपद मुरादाबाद स्थित अंबेडकर पार्क सिविल लाइन में शस्त्र पूजन किया । इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने कहा कि आज कई दुश्मन देश भारत के विरुद्ध साजिश रच रहें है तथा पड़ोसी देश चीन ने कई किलोमीटर तक भारत की सीमा पर अतिक्रमण कर रक्खा है यही नही बांग्लादेश, चीन, पाकिस्तान हर समय भारत के विरुद्ध कुचक्र रचते रहते हैं, ऐसे में भारत सरकार व प्रधानमंत्री जी को चाहिए कि देश के नागरिकों व सीमाओं की रक्षा हेतु अधिक से अधिक शास्त्र भंडारण करे व तीनों सेनाओं में युवाओ की अविलंब भर्ती कर सेनाओं को सशक्त व मजबूत करें । इस अवसर पर डा.राजकुमार कश्यप, डा.के.पी.सिंह प्रजापति, योगेश तुरैहा, जोगराज कश्यप, अजय कश्यप, रोहित कश्यप, मास्टर दिग्विजय कश्यप, धर्मेंद्र कश्यप आदि मौजूद रहे !
मुरादाबाद शिवसेना मीडिया प्रवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप ने शिवसेना से इस्तीफा दे दिया है । वजह पूछे जाने पर उनके द्वारा बताया गया है कि राजनीतिक व्यस्तता के कारण वो अपने परिवार को समय नही दे पा रहे है जिससे परिवार के भरण पोषण में दिक्कत आ रही है इसलिए वो स्वयं ही शिवसेना से त्याग पत्र दे रहे है । आपको बताते चलें कि मुरादाबाद में शिवसेना के प्रत्येक कार्यक्रम/धरना प्रदर्शन आदि में प्रदीप कुमार कश्यप प्रमुख रूप से शामिल रहते थे तथा यही एक चेहरा है जो कि मुरादाबाद शिवसेना के लगभग सभी कार्यक्रमो में दिखाई देता था । मुरादाबाद शिवसेना जिलाध्यक्ष के लिए उनका ये फैसला एक राजनैतिक तथा सामाजिक क्षति के जैसा माना जा सकता है क्यों कि पैसा तो इंसान आसानी से कमा सकता है लेकिन साथी कमाने में जिंदगी बीत जाती है खैर जो भी हो ये उनका निजी फैसला है तथा स्वेच्छा से लिया गया है ।
नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता अभियान AKGsOVIHAMS ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया। संस्थापक निदेशक डॉ.ए.के.गुप्ता ने जागरूकता पैदा करने और होम्योपैथी और मनोवैज्ञानिक परामर्श के साथ लोगों का इलाज करके लोगों की मदद करने की जानकारी दी। इस वर्ष 2023 का विषय है "लोग पहले: कलंक और भेदभाव को रोकें, रोकथाम को मजबूत करें।" दिल्ली राज्य के होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. गुप्ता ने कहा, जिन्हें हाल ही में विश्व सम्मेलन में सामाजिक सद्भाव और अर्थव्यवस्था -2023 इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में श्री थबैंग, किंगडम ऑफ लेथोसो के उच्चायुक्त द्वारा समाज के लिए उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया था। । "नशा करने वालों और शराबियों की मानसिकता और व्यवहार पूरी तरह से तर्कहीन है जब तक आप यह नहीं समझते कि वे अपनी लत पर पूरी तरह से शक्तिहीन हैं और जब तक उन्हें संरचित मदद नहीं मिलती, उन्हें कोई उम्मीद नहीं है।" नशीली दवाओं के द...
जब फिल्म इंडस्ट्री की बात आती है तो पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को नजरअंदाज करना नामुमकिन है। इस समय टैलेंटेड कलाकार गिप्पी ग्रेवाल अपनी आने वाली फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3' को लेकर सुर्खियों में हैं। दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें गिप्पी ग्रेवाल और सोनम बाजवा मौजूद थे. गिप्पी ग्रेवाल और सोनम बाजवा को देखकर दिल्ली की जनता ने तालियां बजाईं और खुशी जताई। फिल्म का ट्रेलर भी काफी दिलचस्प था. गौरतलब है कि 'कैरी ऑन जट्टा' के दोनों पार्ट रिलीज हो चुके हैं और सुपरहिट रहे थे। स्टार कास्ट के संदर्भ में, गिप्पी ग्रेवाल के साथ, अभिनेता बिन्नू ढिल्लों और जसविंदर भल्ला, जो क्रमशः गोल्डी ढिल्लों और एडवोकेट ढिल्लों की भूमिका निभाते हैं, अपनी भूमिकाओं को फिर से निभाएंगे। गिप्पी ग्रेवाल और सोनम बाजवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई सवालों के जवाब दिए और बताया कि यह फिल्म क्यों खास है और दर्शकों को इसे क्यों देखना चाहिए। यह फिल्म 29 जून को रिलीज और फैन्स इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ली मेरिडियन होटल में फिल्म की प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ ही न्यू वेलकम प्रोडक्श...
Comments
Post a Comment